Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 26 जनवरी को आसमान में दिखेगा ‘सिंदूर’, खास संरचना में उड़ेंगे राफेल, S-30 और जगुआर फाइटर जेट

26 जनवरी को आसमान में दिखेगा ‘सिंदूर’, खास संरचना में उड़ेंगे राफेल, S-30 और जगुआर फाइटर जेट

गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लड़ाकू विमान सिंदूर की संरचना में उड़ान भरेंगे। पिछले साल भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 22, 2026 07:11 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 07:11 pm IST
Fighter jets- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय फाइटर जेट

गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट सिंदूर की संरचना बनाकर उड़ान भरेंगे। सैन्य अधिकारियों के अनुसार फ्लाई पास्ट के दौरान देश के टॉप फाइटर जेट राफेल, SU-30, जगुआर और मिग-29 सिंदूर नामक संयोजना बनाकर उड़ान भरेंगे। आकाश में विमानों की यह संयोजना पिछले साल मई में पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान स्थापित प्रभुत्व का शक्तिशाली प्रतीक होगा। 

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 29 विमान फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे, जिनमें चार परिवहन विमान और नौ हेलीकॉप्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फ्लाई पास्ट के दौरान सिंदूर, ध्वज, प्रहार, गरुड़, अर्जन, वरुण और वज्रांग सहित विभिन्न प्रकार की संरचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। भारत सोमवार को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस दौरान अपनी सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन करेगा। इनमें विशिष्ट परेड टुकड़ियां, मिसाइलें और स्वदेशी हथियार प्रणालियां शामिल होंगी।

फ्लाई पास्ट में फहराएंगे ऑपरेशन सिंदूर का झंडा

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाई पास्ट में ऑपरेशन सिंदूर का झंडा भी फहराया जाएगा, जो 7 से 10 मई तक पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पूरी सटीकता के साथ तीनों सशस्त्र बलों के सैन्य अभियान की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है। उन्होंने बताया कि ‘सिंदूर संयोजना’ में दो राफेल जेट, दो मिग-29, दो एसयू-30 और एक जगुआर विमान शामिल होंगे। ये सभी लड़ाकू विमान ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि फ्लाईपास्ट में शामिल होने वाले अन्य विमानों में एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच), अपाचे हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के पी8आई समुद्री निगरानी विमान और एमआई-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं। 

चार दिन तक चला था हवाई संघर्ष

अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में फ्लाई पास्ट के दौरान एक विशाल विशेष संयोजना को दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 में किये गए हमले के जवाब में भारत ने छह-सात मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों में स्थित आतंकवाद से जुड़े बुनियादी ढांचे पर हवाई हमले किए गए। इन हमलों के कारण चार दिनों तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई की शाम को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, इन सड़कों पर जानें से बचें, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अलर्ट, दिल्ली पुलिस के पोस्टर्स में दिखा स्थानीय अल-कायदा आतंकी रेहान

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement