Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR से हटाई गई ग्रैप-3 की पाबंदियां, इन चीजों पर लगा बैन हटा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

दिल्ली-NCR से हटाई गई ग्रैप-3 की पाबंदियां, इन चीजों पर लगा बैन हटा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ग्रेप-4 पाबंदियां हटने के कुछ दिनों बाद अब दिल्ली में ग्रेप-3 के तहत प्रदूषण विरोधी पाबंदियां हटा दी गईं। प्रदूषण के स्तर में सुधार होने पर यह फैसला लिया गया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 22, 2026 06:03 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 06:25 pm IST
दिल्ली-NCR से हटाई गई ग्रैप-3 की पाबंदियां- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली-NCR से हटाई गई ग्रैप-3 की पाबंदियां

नई दिल्लीः दिल्ली में हवा की क्वालिटी में सुधार के बाद गुरुवार को GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गईं। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने एक आदेश में कहा कि गुरुवार को दिल्ली का AQI 332 हो गया, जिसके बाद पाबंदियों में ढील दी जा रही है। एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट कमीशन (CAQM) ने कहा कि वह दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लागू स्टेज-3 प्रदूषण प्रतिबंधों को हटा रहा है, क्योंकि हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ है। आदेश में यह भी कहा गया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में एक्यूआई के 'मध्यम' से 'खराब' श्रेणी में रहने की आशंका है।

 

ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू होने के बाद दिल्ली में बड़े वाहनों जैसे- ट्रक इत्यादि की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। अब इसके हट जाने के बाद वाहन चालकों को राहत मिली है। हालांकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की वजह से ट्रकों की बड़े वाहनों की एंट्री पर बैन है।

ग्रेप-3 लागू होने पर ये पाबंदियां लागू की जाती हैं 

  • ग्रेप-3 लागू होने पर निर्माण कार्ड और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है।
  • जिन साइट्स पर मिट्टी या धूल उड़ते है, उसे तुरंत बंद करा दिया जाता है।
  • ईंट भट्ठों, स्टोन क्रशर्स और हॉट मिक्स प्लांट्स पर भी रोक लगा दी जाती है।
  • वायु प्रदूषण फैलाने वाले औद्योगिक इकाइयों पर रोक रहती है। 
  • दिल्ली में ट्रक और भारी वाहनों की एंट्री बैन कर दी जाती है। 

अब इन सभी चीजों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। निर्माण कार्य लोग कर सकेंगे। इससे दिहाड़ी मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही निर्माण कार्य कराने वाले लोगों पर एक्शन भी नहीं होगा। 

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 रहा। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।  राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि अधिकतम तापमान के करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement