Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुपरहिट सिंगर के दोस्त ने खोपड़ी पर ही बजा दिया तबला, वीडियो देख सन्न रह गए लोग, अब खूब हो रही सादगी की तारीफें

सुपरहिट सिंगर के दोस्त ने खोपड़ी पर ही बजा दिया तबला, वीडियो देख सन्न रह गए लोग, अब खूब हो रही सादगी की तारीफें

बी प्राक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है और इसे लोगों ने काफी पसंद किया है। जिसमें बी प्राक के दोस्त ने उनके सिर पर ही तबला बजा दिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 22, 2026 07:35 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 07:35 pm IST
B Praak- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@BPRAAK बी प्राक

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को अक्सर ही उनके गाने प्रमोट करते देखा गया है और अब तक कई सुपरहिट सॉन्ग दे चुके हैं। अपने गानों के वीडियो में दमदार एक्टिंग दिखाने वाले बी प्राक निजी जिंदगी में भी मजेदार और शालीन इसान हैं। इसका सबूत भी एक वायरल वीडियो में दिखा है। इस वीडियो में बी प्राक के एक दोस्त ने उनके सिर पर मजेदार तबला बजाया है। इस वीडियो को देख फैन्स भी सिंगर की सादगी पर फिदा हो गए और खूब तारीफें करने लगे। 

देशभक्ति का दिया सुपरहिट गाना 

सिंगर बी प्राक ने अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट गाने गाए हैं और इनमें वेबफाई से लेकर प्यार के साथ इश्क के भी खूब मिजाज संवारे हैं। लेकिन उनके करियर का सबसे सुपरहिट गाना देशभक्ति पर रहा है जिसका टाइटल था 'तेरी मिट्टी में मिल जावां'। ये गाना फिल्म केसरी में फिल्माया गया था और इसमें बी प्राक ने ऐसा जादू फूंका कि लोग दीवाने हो गए थे। आज भी ये गाना लोगों के दिलों में बसा हुआ है। बी प्राक ने बीते साल कई बेहतरीन गाने दिए हैं। 

अच्छे सिंगर के साथ बेहतरीन कंपोजर हैं बी प्राक

बी प्राक ने अपने करियर में अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में अपने सुरों का समां बांध चुके हैं। इनमें से कई बेहतरीन गाने भी लोगों को खूब पसंद आए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बी प्राक एक बेहतरीन सिंगर के साथ अच्छे कंपोजर भी हैं। साल 2013 में हार्डी संधू के गाने सोच से बी प्राक ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हार्डी संधू का सुपरहिट गाना जोकर भी बी प्राक ने ही कंपोज  किया था। ये गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा है। अब बी प्राक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। अब बी प्राक जल्द ही एनिमल पार्क में भी एक गाना गाने वाले हैं और इसके साथ ही स्पाईडर मैन बियॉन्ड स्पाइडर वर्स में भी बतौर कंपोजर जुड़े हैं। 

ये भी पढ़ें- कहानी ऐसी कि हर मोड़ पर रूह सिहर जाए, आखिरी पल तक कलेजा थामने पर कर देगा मजबूर, IMDb पर 8.5 रेटिंग

Border 2 Real Story: सनी देओल की टोली दिखाएगी 1971 के ऑपरेशन चंगेज की झलक, रिलीज से पहले ही जानें क्या-क्या हुआ था

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement