बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को अक्सर ही उनके गाने प्रमोट करते देखा गया है और अब तक कई सुपरहिट सॉन्ग दे चुके हैं। अपने गानों के वीडियो में दमदार एक्टिंग दिखाने वाले बी प्राक निजी जिंदगी में भी मजेदार और शालीन इसान हैं। इसका सबूत भी एक वायरल वीडियो में दिखा है। इस वीडियो में बी प्राक के एक दोस्त ने उनके सिर पर मजेदार तबला बजाया है। इस वीडियो को देख फैन्स भी सिंगर की सादगी पर फिदा हो गए और खूब तारीफें करने लगे।
देशभक्ति का दिया सुपरहिट गाना
सिंगर बी प्राक ने अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट गाने गाए हैं और इनमें वेबफाई से लेकर प्यार के साथ इश्क के भी खूब मिजाज संवारे हैं। लेकिन उनके करियर का सबसे सुपरहिट गाना देशभक्ति पर रहा है जिसका टाइटल था 'तेरी मिट्टी में मिल जावां'। ये गाना फिल्म केसरी में फिल्माया गया था और इसमें बी प्राक ने ऐसा जादू फूंका कि लोग दीवाने हो गए थे। आज भी ये गाना लोगों के दिलों में बसा हुआ है। बी प्राक ने बीते साल कई बेहतरीन गाने दिए हैं।
अच्छे सिंगर के साथ बेहतरीन कंपोजर हैं बी प्राक
बी प्राक ने अपने करियर में अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में अपने सुरों का समां बांध चुके हैं। इनमें से कई बेहतरीन गाने भी लोगों को खूब पसंद आए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बी प्राक एक बेहतरीन सिंगर के साथ अच्छे कंपोजर भी हैं। साल 2013 में हार्डी संधू के गाने सोच से बी प्राक ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हार्डी संधू का सुपरहिट गाना जोकर भी बी प्राक ने ही कंपोज किया था। ये गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा है। अब बी प्राक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। अब बी प्राक जल्द ही एनिमल पार्क में भी एक गाना गाने वाले हैं और इसके साथ ही स्पाईडर मैन बियॉन्ड स्पाइडर वर्स में भी बतौर कंपोजर जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें- कहानी ऐसी कि हर मोड़ पर रूह सिहर जाए, आखिरी पल तक कलेजा थामने पर कर देगा मजबूर, IMDb पर 8.5 रेटिंग