Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऑस्कर 2026 रेस से बाहर हुई होमबाउंड, क्या बोले करण जौहर? स्टार्स ने भी जताई निराशा

ऑस्कर 2026 रेस से बाहर हुई होमबाउंड, क्या बोले करण जौहर? स्टार्स ने भी जताई निराशा

नीरज घेवाण की फिल्म होमबाउंड ऑस्कर 2026 की रेस से बाहर हो गई है। इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्टर विशाल जेठवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 22, 2026 10:44 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 10:44 pm IST
Homebound- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KARANJOHAR होमबाउंड

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकित न होने के बाद होमबाउंड ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की गई थी और सभी की निगाहें होमबाउंड पर टिकी थीं क्योंकि भारतीय दर्शक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे थे कि क्या फिल्म शीर्ष 5 फिल्मों की सूची में जगह बना पाएगी। दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं हुआ। फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म और इसके सफर पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गर्व है! हमें आपकी प्रतिभा का लाभ उठाने का मौका देने के लिए नीरज घेवाण को बहुत-बहुत धन्यवाद।' नीरज जौहर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस भाव का जवाब देते हुए लिखा, 'धन्यवाद करण जौहर! आप मेरे लिए एक मजबूत स्तंभ रहे हैं। आपके बिना हम यहां तक ​​नहीं पहुंच पाते।'

ये फिल्में हुईं नॉमिनेट

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकित फिल्में हैं: द सीक्रेट एजेंट (ब्राजील), इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट (फ्रांस), सेंटीमेंटल वैल्यू (नॉर्वे), सिरात (स्पेन) और द वॉइस ऑफ हिंद रजब (ट्यूनीशिया)। फिल्म का विश्व प्रीमियर पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।

विशाल जेठवा ने जताई निराशा

फिल्म के ऑस्कर रेस में बाहर हो जाने के बाद इसके एक्टर विशाल जेठवा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। विशाल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'हम अंतिम नामांकन में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन 15 फिल्मों में चयनित होना ही अपने आप में एक सम्मान की बात है। होमबाउंड को इतनी दूर तक पहुंचते और वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते देखना बेहद खास रहा है। इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।' इसके साथ ही विशाल ने कहा, 'हम भले ही कहते हैं कि हमें कुछ भी उम्मीद नहीं करनी चाहिए, लेकिन अब जब इतना आगे आ गए थे तो थोड़ी उम्मीदें तो थीं ही। चाहे कितने भी लोगों ने फिल्म देखी हो, उन्हें यह पसंद आई और उन्होंने इसे एक सशक्त कहानी बताया, और यही अपने आप में एक उपलब्धि है।'

होमबाउंड के बारे में

होमबाउंड बचपन के दोस्तों शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) की कहानी है, जिनका पुलिस में शामिल होने का साझा सपना उनके जीवन को आकार देता है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी हैं। फिल्म को इस श्रेणी में 15 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन नामांकन हासिल करने में यह असफल रही। होमबाउंड का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है, जबकि मारिजके डीसूजा और मेलिता टोस्कान डू प्लांटियर सह-निर्माता हैं। मार्टिन स्कोर्सेसी और प्रवीण खैरनार कार्यकारी निर्माता हैं। यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर के लेख टेकिंग अमृत होम से प्रेरित है, जिसका शीर्षक भी एक दोस्ती, एक महामारी और राजमार्ग के किनारे एक मौत है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- मर्दानी 3 से पहले देख डालें रानी मुखर्जी की ये 3 फिल्में, 1 ने तो उड़ा दिए थे लोगों के होश, दिल में उतर गई थी कहानी

Oscar 2026 Nominations Announced: इन फिल्मों ने मारी बाजी, किसके सिर सजेगा विजेता का ताज?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement