Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. World Economic Forum में यूरोपीय सहयोगियों पर बरसे जेलेंस्की, पहली बार युद्ध में यूक्रेन को रूस के सामने माना असहाय

World Economic Forum में यूरोपीय सहयोगियों पर बरसे जेलेंस्की, पहली बार युद्ध में यूक्रेन को रूस के सामने माना असहाय

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने अपने यूरोपीय सहयोगियों पर दावोस में बड़ा हमला बोला है। जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप की धीमी प्रतिक्रिया के चलते यूक्रेन रूस के सामने असहाय महसूस कर रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 22, 2026 11:49 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 11:49 pm IST
व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति।

कीवः यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) को संबोधित करते हुए यूरोपीय सहयोगियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रूस के आक्रमण के लगभग चार साल बाद भी यूरोप की प्रतिक्रिया धीमी, विखंडित और अपर्याप्त है, जिससे यूक्रेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने असहाय महसूस कर रहा है। जेलेंस्की ने यूरोप को "खोया हुआ"बताया और इसे वैश्विक शक्ति बनने की अपील की। उन्होंने फिल्म "ग्राउंडहॉग डे" का जिक्र करते हुए कहा कि यूरोप और यूक्रेन दोनों ही एक ही दिन को बार-बार जीने की स्थिति में फंसे हैं।

उन्होंने कहा, "पिछले साल यहां दावोस में मैंने अपना भाषण इन शब्दों से खत्म किया था: यूरोप को खुद की रक्षा करना सीखना चाहिए। एक साल बीत गया। और कुछ नहीं बदला। हमें अब भी वही शब्द दोहराने पड़ रहे हैं।"उन्होंने यूक्रेन की स्थिति को भी "ग्राउंडहॉग डे" जैसा बताया, जहां युद्ध में हफ्तों, महीनों और सालों से एक ही बात दोहराई जा रही है। जेलेंस्की ने यूरोप पर आरोप लगाया कि वह रक्षा पर कम खर्च कर रहा है, रूस की "शैडो फ्लीट" (तेल टैंकरों का गुप्त बेड़ा) पर रोक नहीं लगा पा रहा, और यूरोप में फ्रोज़न रूसी एसेट्स का इस्तेमाल यूक्रेन के लिए नहीं कर रहा। उन्होंने कहा, "यूरोप अभी भी सिर्फ एक भूगोल, इतिहास और परंपरा जैसा लगता है, कोई वास्तविक राजनीतिक शक्ति या महाशक्ति नहीं।"

रूसी कब्जे का मुद्दा अनसुलझा

कुछ यूरोपीय देश मजबूत हैं, लेकिन कई कहते हैं "हमें मजबूत रहना चाहिए," फिर भी चुनाव तक इंतजार करते हैं कि कोई और बताए कितने समय तक मजबूत रहना है। यह भाषण ट्रंप से उनकी करीब एक घंटे की निजी मुलाकात के बाद आया, जिसे ट्रंप ने "बहुत अच्छी" और जेलेंस्की ने "उत्पादक और अर्थपूर्ण" बताया। ट्रंप प्रशासन शांति समझौते के लिए दबाव डाल रहा है, जिसमें उनके विशेष दूत स्टीव विटकोफ और जारेड कुश्नर मॉस्को में पुतिन से मिलने वाले हैं। जेलेंस्की ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में रूस द्वारा कब्जे वाली भूमि का भविष्य अभी अनसुलझा है, लेकिन शांति प्रस्ताव "लगभग तैयार" हैं। 

यूरोप खुद ले वैश्विक खतरे से निपटने की जिम्मेदारी

अमेरिका रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शांति के बाद सुरक्षा गारंटी पर सहमति है, हालांकि इसे दोनों देशों की मंजूरी चाहिए। शुक्रवार से यूएई में अमेरिका, यूक्रेन और रूस की त्रिपक्षीय बैठकें शुरू होंगी। जेलेंस्की ने ट्रंप को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम देने के लिए धन्यवाद दिया और और अधिक मांगे। उन्होंने यूरोप से कहा कि वह वैश्विक खतरे से निपटने के लिए खुद जिम्मेदारी ले, अमेरिका पर निर्भर न रहे।यूक्रेन को धन और हथियारों की कमी है, फ्रंटलाइन पर सैनिकों की कमी है (रक्षा मंत्री ने 2 लाख डेजर्टर और 20 लाख ड्राफ्ट-डॉजिंग की बात कही)। रूस ने 2014 से अब तक यूक्रेन का 20% कब्जा लिया है, लेकिन भारी नुकसान उठाया है। जेलेंस्की दुनिया का ध्यान यूक्रेन पर बनाए रखने की कोशिश में हैं, जबकि अन्य संघर्ष भी चल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा से की फोन पर बात, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी पर रहा फोकस

पोर्टो रिको में बिजली ग्रिड ध्वस्त, ट्रंप प्रशासन ने करोड़ों डॉलर के सोलर प्रोजेक्ट्स किए रद्द

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement