नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक युवती की मौत हो गई। मामला नोएडा के फेस थ्री थाना क्षेत्र के सेक्टर 71 का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में एक लग्जरी स्कूडा कार डिवाइडर से टकरा गई थी। डिवाइडर से टक्कर की वजह से कार में मौजूद युवती गुलफिशा की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि मुर्तजा और अनुष्का चौधरी नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
नोएडा से एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां सेक्टर-71 अंडरपास के पास बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस के अनुसार, मृतक युवती की पहचान गुल्फिशा के रूप में हुई है, जो बरेली के कोहाड़ापीर गांव की रहने वाली थी। हादसे में घायल युवक की पहचान मुर्तजा अब्बास, निवासी जामिया नगर दिल्ली और युवती अनुष्का चौधरी, निवासी धौली प्याऊ क्षेत्र मथुरा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी और संभवतः संतुलन बिगड़ने के कारण डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद वाहन पलट गया। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। (इनपुट- राहुल ठाकुर)
यह भी पढ़ें-
मेरठ में मंच पर भावुक हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, आंसू पोछते हुए बोले- 'हमने गरीबी देखी है'