Shukra Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को जीवन में बड़े बदलावों का संकेत माना जाता है। जब कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है, तो उसका प्रभाव व्यक्ति के करियर, धन, रिश्तों और मानसिक स्थिति पर साफ नजर आता है। खासतौर पर शुक्र ग्रह को धन-वैभव, सुख-सुविधा, प्रेम, सुंदरता और रिश्तों का कारक माना गया है। फरवरी 2026 में शुक्र का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। आइए जानते हैं प्रेम और भौतिक सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का यह गोचर कौन-कौन सी राशियों के लिए सुख और रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा।
शुक्र का कुंभ राशि में गोचर क्यों है खास
6 फरवरी 2026 को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि को इनोवेशन, स्वतंत्र सोच और सामाजिक दायरे से जोड़कर देखा जाता है। जब शुक्र इस राशि में आते हैं, तो व्यक्ति के जीवन में संतुलन, आकर्षण और भौतिक सुखों की वृद्धि होती है। यह गोचर कई लोगों को नए अवसर और बेहतर फैसले लेने की शक्ति देगा।
वृष राशि: करियर और सुख में बढ़ोतरी
इन जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है। कामकाज और करियर में सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं और बेरोजगार लोगों को रोजगार से जुड़ी शुभ सूचना मिल सकती है। जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी और परिवार में पिता का सहयोग प्राप्त होगा। कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा।
वृश्चिक राशि: मिलेगा संपत्ति और पारिवारिक लाभ
शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए आराम और संपत्ति से जुड़े लाभ लेकर आएगा। घर, गाड़ी या जमीन से संबंधित योजनाएं आगे बढ़ सकती हैं। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और पैतृक मामलों से लाभ मिलने के योग बनेंगे। करियर को लेकर लिए गए साहसिक फैसले भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। मां के सहयोग से धन लाभ की संभावना भी रहेगी।
कुंभ राशि: आत्मविश्वास और रिश्तों में मिठास
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद सकारात्मक रहने वाला है। इस दौरान व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा और आत्मविश्वास मजबूत होगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। साझेदारी में किए गए काम से लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी की तरक्की से मन प्रसन्न रहेगा और करियर व निजी जीवन में स्थिरता आएगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें: बुध-अरुण का त्रिदशांक योग लाएगा बेहिसाब धन, इन 4 राशियों को निवेश लाभ और करियर में उन्नति के प्रबल योग