शेयर बाजार हरे निशान में खुलते ही लगा गया गोता, सेंसेक्स 190 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला, ये स्टॉक्स धड़ाम
शेयर बाजार हरे निशान में खुलते ही लगा गया गोता, सेंसेक्स 190 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला, ये स्टॉक्स धड़ाम
सेक्टोरल लेवल की बात तो मेटल सेक्टर के अलावा अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरिएन्स और रियल्टी सेक्टर में 1% की गिरावट आई है।
Edited By: Sourabha Suman@sourabhasuman Published : Jan 27, 2026 09:35 am IST, Updated : Jan 27, 2026 10:10 am IST
Photo:INDIA TV निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5% नीचे हैं।
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में खुलने के चंद सेकेंड बाद ही लुढ़क गया। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एक समय 128.45 की उछाल के साथ 81,666.15 के लेवल पर था, लेकिन कुछ ही समय बाद यह 192.46 अंक का जोरदार गोता लगा गया और 81,345.24 के लेवल पर सरक गया। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी पहले 69.25 अंक उछलकर 25,117.90 के लेवल पर था, लेकिन कुछ ही समय बाद यह 26.65 अंक गिरकर 25,022 के लेवल पर आ गया।
पिछले हफ्ते शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने चार महीनों में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की। इस दौरान अमेरिकी प्रशासन के हालिया संकेतों ने बाजार सेंटिमेंट को कुछ हद तक बढ़ावा दिया। अमेरिका ने कहा है कि भारत द्वारा रूसी तेल आयात पर लगाए गए टैरिफ उपायों को वापस लेने की संभावना है।
शुरुआती सत्र में टॉप गेनर स्टॉक्स
एक्सिस बैंक
अल्ट्राटेक सीमेंट
अदानी इंटरप्राइजेज
अदानी पोर्ट्स
जेएसडब्ल्यू स्टील
Image Source : BSE
बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का शुरुआती सत्र में मंगलवार का प्रदर्शन।
शुरुआती सत्र में टॉप लूजर स्टॉक्स
एम एंड एम
कोटक महिंद्रा बैंक
विप्रो
शाश्वत
टाटा मोटर्स यात्री वाहन
शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे सुधरा
शुरुआती कारोबार में मंगलवार को रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से 10 पैसे सुधरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.80 पर पहुंचा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से उबर गया और 10 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.80 पर कारोबार कर रहा था, क्योंकि डॉलर इंडेक्स अपने ऊंचे स्तरों से नीचे आया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि रुपया थोड़ा सुधरा क्योंकि ट्रेडर्स ने डॉलर की व्यापक कमजोरी को कवर करने के लिए जल्दबाजी की।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.80 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे ऊपर था। शुक्रवार को, रुपया डॉलर के मुकाबले 92 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया था और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले थोड़ा सुधरकर 91.90 पर बंद हुआ था।