भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए अपनी बातचीत सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है और सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंगलवार को होने वाली भारत-यूरोपीय संघ शिखर वार्ता में भारत और यूरोपीय संघ इस ऐतिहासिक एफटीए की घोषणा करेंगे। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत के नजरिए से ये व्यापार समझौता संतुलित और भविष्योन्मुखी है, जो यूरोपीय संघ के साथ भारत के बेहतर आर्थिक एकीकरण में मदद करेगा। अग्रवाल ने भरोसा जताया कि इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी।
कब लागू होगा भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता
वाणिज्य सचिव ने घोषणा की, ''इस समय समझौते के मसौदे की कानूनी जांच चल रही है। सरकार की कोशिश इन प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर समझौते पर हस्ताक्षर करने की है। उम्मीद है कि इस समझौते पर इसी साल हस्ताक्षर किए जाएंगे और ये अगले साल की शुरुआत में प्रभावी हो सकता है। इस एफटीए के जरिए भारत और यूरोपीय संघ मंगलवार को एक रणनीतिक रक्षा समझौते और प्रवासियों की सुगम आवाजाही को अंतिम रूप देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा की मेजबानी करेंगे। उम्मीद है कि ये बैठक व्यापार और सुरक्षा पर वाशिंगटन की नीतियों से उत्पन्न भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच दोनों पक्षों के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण पेश करेगी।
सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर किए जाएंगे हस्ताक्षर
वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को कहा, "एक सफल भारत दुनिया को ज्यादा स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है। इससे हम सभी को लाभ होता है।" उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में यूरोपीय संघ की सैन्य टुकड़ी की भागीदारी को दोनों पक्षों के बीच गहराते सुरक्षा सहयोग का एक शक्तिशाली प्रतीक बताया। उन्होंने परिणामों की पुष्टि करते हुए कहा, "कल हमारी सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर के साथ इसका समापन होगा।"
गणतंत्र दिवस के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना एक गहरा सम्मान
यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविच ने गणतंत्र दिवस समारोह देखने के बाद संकेत दिया कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को मंगलवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "भारत के गणतंत्र दिवस के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना एक गहरा सम्मान है। हमारी साझेदारी की पुष्टि करने और एक महत्वाकांक्षी एफटीए के समापन के माध्यम से इसे और मजबूत करने के लिए इससे ज्यादा उपयुक्त कोई क्षण नहीं हो सकता।"



































