26 जनवरी की छुट्टी के बाद अगर आपको आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम-काज है तो आपको घर से ब्रांच के लिए निकलने से पहले यह जरूरी खबर जान लेनी चाहिए। बैंक से जुड़ा काम-काज मंगलवार को अटक सकता है। दरअसल, देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (सरकारी बैंक) में 27 जनवरी को हड़ताल है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी UFBU ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं
खबर के मुताबिक, 9 बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच UFBU ने यह फैसला 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक में कोई सकारात्मक नतीजा न निकलने के बाद लिया। यूनियनों का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन यानी AIBEA के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने कहा कि सुलह प्रक्रिया के दौरान विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन हमारी मांगों पर कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला। इसी कारण हमें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा। मार्च 2024 में हुए वेतन संशोधन के दौरान भारतीय बैंक संघ यानी IBA और UFBU के बीच सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने पर सहमति बनी थी।
कार्य-घंटों का कोई नुकसान नहीं होगा
यूनियन का कहना है कि सरकार हमारी जायज मांगों पर अब तक कोई कदम नहीं उठा रही है। पांच दिवसीय कार्य सप्ताह से कार्य-घंटों का कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि हमने सोमवार से शुक्रवार तक रोज़ाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने पर सहमति दी है। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE) के महासचिव एल. चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन ग्राहकों के विरुद्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि एक संतुलित और आराम किया हुआ बैंककर्मी देश की बेहतर सेवा कर सकता है। पांच दिवसीय बैंकिंग कोई सुविधा नहीं, बल्कि एक आर्थिक और मानवीय आवश्यकता है।
प्राइवेट बैंक में सेवाएं सामान्य रहेंगी
हड़ताल के चलते सरकारी बैंकों में जहां नकद लेन-देन, चेक क्लीयरेंस और प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की संभावना है। वहीं, प्राइवेट बैंकों में सेवाएं सामान्य रहने की उम्मीद है, क्योंकि उनके कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग सुचारू रूप से जारी रहेंगी, हालांकि कुछ इलाकों में लॉजिस्टिक कारणों से एटीएम में नकदी की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है।
शेयर बाजारों को जानकारी दी
बैंकों ने शेयर बाजारों को हड़ताल के संभावित असर की जानकारी दी है। एसबीआई ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बैंक ने हड़ताल के दिन सामान्य संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक इंतज़ाम किए हैं, फिर भी कार्य प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं। यूनियनें सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग कर रही हैं।






































