Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तो क्या बांग्लादेश की हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी, अब पाकिस्तान के साथ होगा खेल?

तो क्या बांग्लादेश की हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी, अब पाकिस्तान के साथ होगा खेल?

पाकिस्तान के लिए अब टी20 विश्व कप में मु​श्किल खड़ी हो सकती है। आईसीसी टूर्नामेंट अब चंद ही दिन दूर है, लेकिन पाकिस्तान अभी तक लाइन पर नहीं आया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 27, 2026 11:50 am IST, Updated : Jan 27, 2026 11:50 am IST
Bangladesh cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लादेश क्रिकेट टीम

ICC T20 World Cup 2026 Updates: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नौटंकी जारी है। अब आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर हामी नहीं भरी है। इस बीच आईसीसी ने भी ऐनवक्त पर कुछ भी ऐसा गड़बड़ी होने पर अपना प्लान बनाकर तैयार रखा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगर टी20 विश्व कप से बाहर होने का ऐलान करता है तो फिर क्या बांग्लादेश की वापसी हो जाएगी। ये अपने आप में एक नई बात है। 

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद भी नहीं खोले पत्ते

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने सोमवार को अपने पीएम शहबाज शरीफ से मुलकात की थी। बताया जाता है कि ये मीटिंग टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर थी। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि इस दौरान क्या बातचीत हुई, लेकिन इतनी बात जरूर सामने आई कि पाकिस्तान अपने खेलने और न खेलने को लेकर शुक्रवार या फिर सोमवार तक फैसला लेगा। पीसीबी का कहना है कि उन्होंने सारे विकल्प खुले रखे हैं। 

आईसीसी ने दी है पाकिस्तान को चेतावनी

इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी भी जारी कर दी है। आईसीसी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में खेलने इन्कार किया तो उस पर बहुत सारे बैन लगाए जा सकता है, साथ ही पीसीएल भी संकट में आ जाएगा। पता चला है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाले मैच के ​बहिष्कार के बारे में भी सोच रहा है, लेकिन इसको लेकर अभी तक पीसीबी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है। 

पाकिस्तान के बाहर होने पर बांग्लादेश की हो सकती है एंट्री

खबर है कि अगर पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप का ​बहिष्कार किया और अपना नाम वापस लिया तो आईसीसी बांग्लादेश को वापस बुला सकता है। इस बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2026 में ग्रुप ए में हैं। इसी में टीम इंडिया है। पाकिस्तान को अपना कोई भी मैच भारत में नहीं खेलना है, उसे श्रीलंका में ही विश्व कप खेलना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शुरू से ही ये मांग करता रहा है कि वे भारत में अपने मैच नहीं खेलना चाहते, उन्हें श्रीलंका का वेन्यू दे दिया जाए। इसके लिए बांग्लादेश अपना ग्रुप भी बदलने के लिए तैयार था। 

पाकिस्तान को जल्द लेना होगा फैसला

यानी पाकिस्तान से बाहर होने से किसी नई टीम की एंट्री नहीं होगी। बांग्लादेश को ही वापस बुला लिया जाएगा। इससे बांग्लादेश की समस्या का भी समाधान हो जाएगा और नई टीम को लाने वाली टेंशन भी नहीं होगी। इतना ही नहीं, इस रास्ते ये भी नहीं लगेगा कि आईसीसी बांग्लादेश की नाजायज मांगों के सामने झुक गया है। हालांकि ये सब तभी होगा, जब पीसीबी कुछ गड़बड़ी करता है। देखना होगा कि शुक्रवार तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप में भाग लेने को लेकर क्या फैसला करता है। 

यह भी पढ़ें 

ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट

लगातार दो मैच हारने के बाद टेंशन में है RCB का खेमा? कप्तान मंधाना ने बताया कहां हुई चूक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement