डॉमेस्टिक क्रिकेट में बिहार क्रिकेट टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पटना में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को बड़े अंतर हरा दिया। बिहार ने इस मैच में 568 रन से जीत हासिल की। बता दें कि इस मुकाबले में बिहार ने 764 रन का नामुमकिन सा टारगेट रखा था, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन (26 जनवरी) 195 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप की चैंपियन बन गई और अब वह एलिट ग्रुप में वापसी करने में कामयाब रहे।
रणजी ट्रॉफी में अब बड़ी टीमों से होगा बिहार का मुकाबला
रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में बिहार का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम ने 2022-23 सीजन में कुछ समय के लिए एलीट ग्रुप में जगह बनाई थी लेकिन 2024-25 में वह फिर से प्लेट ग्रुप में पहुंच गए। कप्तान साकिबुल गनी की अगुवाई में बिहार की टीम फिर से एलीट ग्रुप में पहुंच गई और अब उनकी टीम मुंबई और कर्नाटक जैसी बड़ी टीमों से खेलेगी। इससे पहले इसी महीने बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी एलीट ग्रुप में प्रमोशन हासिल किया था। टीम ने वहां भी फाइनल में मणिपुर को छह विकेट से हराया था।
पीयूष सिंह ने दूसरी पारी में बनाए 216 रन
बिहार ने 26 जनवरी को अपनी दूसरी पारी 505/6 के स्कोर पर घोषित की। रघुवेंद्र प्रताप सिंह चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 90 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। पांचवें दिन वह इसी स्कोर पर आउट हो गए और फिर बिहार ने पारी घोषित कर दी। बिहार के लिए दूसरी पारी में पीयूष सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 322 गेंद में नाबाद 216 रन बनाए। बिहार ने पहली पारी में 522 रन बनाए थे। इसके बाद उनके गेंदबाजों ने मणिपुर को 264 रन पर समेट दिया था। दूसरी पारी में भी मणिपुर की टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई।
मणिपुर के एक बल्लेबाज ने लगाया अर्धशतक
दूसरी पारी में बिहार के गेंदबाजों ने 14 ओवर के अंदर ही मणिपुर की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद 70 रन तक पहुंचते-पहुंचते मणिपुर ने 7 विकेट गंवा दिए। टीम के लिए युवा बल्लेबाज फेइरोइजाम जोतिन ने 102 गेंदों पर 74 रन की जुझारू पारी खेलकर कुछ देर तक बिहार को जीत से दूर रखा। 19 साल के जोतिन ने आठवें विकेट के लिए एल किशन सिंघा (76 गेंद पर 30 रन) के साथ 83 रन की साझेदारी की। पारी के 44वें ओवर में तेज गेंदबाज आकाश राज ने किशन सिंघा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हालांकि उनके आउट होने के बाद पूरी टीम जल्द ही आउट हो गई।
यह भी पढ़ें
लगातार दो मैच हारने के बाद टेंशन में है RCB का खेमा? कप्तान मंधाना ने बताया कहां हुई चूक
पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या नहीं, इस दिन होगा इसका फैसला, PCB चीफ ने बताई तारीख