Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने किया धाकड़ स्क्वॉड का ऐलान, अफगानिस्तान में जन्में खिलाड़ी को मिला मौका

T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने किया धाकड़ स्क्वॉड का ऐलान, अफगानिस्तान में जन्में खिलाड़ी को मिला मौका

हाल ही में स्कॉटलैंड की टीम को T20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया गया। अब स्कॉटलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 27, 2026 12:17 am IST, Updated : Jan 27, 2026 12:30 am IST
SCOTLAND- India TV Hindi
Image Source : AFP स्कॉटलैंड

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की धरती पर आयोजित होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के इनकार करने के बाद स्कॉटलैंड को T20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया गया। वर्ल्ड कप टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर रिची बेरिंगटन को सौंपी गई है। 38 साल के रिची बेरिंगटन को 100 से ज्यादा T20I मैच खेलने का अनुभव है। उनके नाम 2000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। खास बात यह है कि इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए T20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुके हैं।

जैनुल्लाह एहसान को मिला चांस

स्कॉटलैंड के नए हेड कोच ओवेन डॉकिन्स ने यह स्क्वॉड चुना है, जिन्हें पिछले महीने ही इस पद पर नियुक्त किया गया था। टीम में जैनुल्लाह एहसान को पहली बार मौका दिया गया है। अफगानिस्तान में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में स्कॉटलैंड के लिए खेलने की पात्रता हासिल की है। वहीं टॉम ब्रूस, फिनले मैक्रीथ और ओलिवर डेविडसन भी पहली बार वर्ल्ड कप खेलने भारत रवाना होंगे। सीमित समय को देखते हुए दो ट्रैवलिंग रिजर्व और तीन नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है।

हेड कोच ने टीम पर जताया भरोसा

क्रिकेट स्कॉटलैंड के हेड ऑफ परफॉर्मेंस स्टीव स्नेल ने कहा कि यह स्क्वॉड संतुलित है और भारत की परिस्थितियों में आने वाली चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। उन्होंने जैनुल्लाह एहसान और ओलिवर डेविडसन की मेहनत और कौशल की खास सराहना की। वहीं, टीम के हेड कोच ओवेन डॉकिन्स ने कहा कि कम समय में तैयारी करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो बड़े मंच पर प्रभाव छोड़ सकते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि स्कॉटलैंड की टीम भारत में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड का स्क्वॉड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनुल्लाह एहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैक्रीथ, ब्रैंडन मैकमुलेन कॉर्स्टोर्फिन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील।

ट्रैवलिंग रिजर्व: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: मैकेंजी जोन्स, क्रिस मैकब्राइड, चार्ली टियर

यह भी पढ़ें:

युवराज सिंह के फास्टेस्ट फिफ्टी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं है आसान; अभिषेक शर्मा का बड़ा कबूलनामा

पद्म श्री मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- पापा को प्रेसिडेंट हाउस से आया था कॉल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement