Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. गंदे से गंदे प्लास्टिक के बाल्टी और मग मिनटों में हो जाएंगे साफ, एक भी पैसा खर्च किए बिना ऐसे चमकाएं?

गंदे से गंदे प्लास्टिक के बाल्टी और मग मिनटों में हो जाएंगे साफ, एक भी पैसा खर्च किए बिना ऐसे चमकाएं?

How to Clean Plastic Bucket at Home: अगर घर में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के बाल्टी और मग पर गंदगी जम गई है तो उसे आप इन कुछ बेहतरीन टिप्स से मिनटों में चमका सकते हैं। नोट कर लें टिप्स

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 26, 2026 11:53 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 11:54 pm IST
बाल्टी और मग- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @SHYAMLISKITCHEN बाल्टी और मग

बाथरूम की सफ़ाई सिर्फ फ़्लोर और टॉयलेट तक सीमित नहीं होती। बाल्टी, मग और स्टूल जैसी चीज़ें भी रोज़ाना इस्तेमाल में आती हैं और अगर इन्हें साफ़ न किया जाए, तो इन पर पीले दाग और जर्म्स जमा होने लगते हैं। ऐसे में इन्हें नज़रअंदाज़ करने के बजाय कुछ आसान तरीकों से दोबारा साफ़ और चमकदार बनाना बेहद ज़रूरी है। चलिए जानते हैं वे बेहतरीन टिप्स

प्लास्टिक के बाल्टी और मग को ऐसे करें साफ

  • बाथरूम क्लीनर: जैसे आप बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल बाथरूम की दूसरी सतहों पर करते हैं, वैसे ही इसे बाल्टियों, मग और स्टूल पर भी लगाएं। क्लीनर लगाएं और स्क्रबर से रगड़ने से पहले थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। हफ़्ते में एक बार इस तरह से उन्हें साफ़ करने से वे नए जैसे दिखेंगे। यह तरीका बिना किसी एक्स्ट्रा सफ़ाई प्रोडक्ट की ज़रूरत के पीले पानी के दागों को असरदार तरीके से हटा देता है।

  • गर्म पानी और डिटर्जेंट: गंदे से गंदे प्लास्टिक के बाल्टी और मग को साफ़ करने के लिए गर्म पानी और डिटर्जेंट पाउडर काफी है। गर्म पानी में बेकिंग सोडा, डिटर्जेंट पाउडर और थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को गंदी सतह पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं, फिर स्क्रबर या ब्रश से रगड़कर साफ़ कर लें। यह विधि जिद्दी दाग और पीलेपन को हटाकर बाल्टी को नया जैसा बना देती है। 

  • बेकिंग सोडा और नींबू: प्लास्टिक की गंदी बाल्टी को चमकने में बेकिंग सोडा और नींबू एक और असरदार तरीका है। यह कॉम्बिनेशन पानी के दाग आसानी से हटा देता है। बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल करके एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे बाल्टी, मग और स्टूल की दाग ​​वाली जगहों पर लगाएं। स्क्रबर से रगड़ने से पहले इसे थोड़ी देर लगा रहने दें। यह तरीका आसानी से गंदगी साफ़ करेगा और चमक वापस लाएगा।

  • हाइड्रोक्लोरिक एसिड: बाथरूम की सफाई के लिए हल्के एसिड जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल आप बाल्टी और मग पर जमे गंदे दागों को हटाने के लिए भी किया जाता है। एसिड को पानी के साथ पतला करके लगाना चाहिए, और इस्तेमाल के दौरान ग्लव्स पहनकर ब्रश से रगड़कर साफ करने से बाथरूम की चीजें चमक उठती हैं। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement