Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मैदानी इलाकों में तेज हवा और बारिश के आसार, पहाड़ों में बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मैदानी इलाकों में तेज हवा और बारिश के आसार, पहाड़ों में बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तर-पश्चिम इलाकों में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवा के साथ बारिश हो सकती हैं वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

Reported By : Anamika Gaur Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 26, 2026 09:42 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 09:42 pm IST
Delhi rain- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE दिल्ली में बारिश

नई दिल्ली: मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का साया मंडरा रहा है। इसके चलते 27 जनवरी (मंगलवार) को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ी इलाकों में जनजीवन पर असर

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। हालांकि, 27 जनवरी को कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि  की आशंका जताई गई है, जिससे पहाड़ी रास्तों और जनजीवन पर असर पड़ सकता है। वहीं उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में में भी मौसम करवट लेगा।  यहां 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कई इलाकों खासतौर से हरियाणा और पंजाब में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे ओलावृष्टि से फसलों को बचाने के लिए जरूरी इंतजाम करें। साथ ही, यात्रियों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा न करने की सलाह दी गई है क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण भूस्खलन (Landslides) और रास्ते बंद होने का खतरा बढ़ गया है।

राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी

उधर राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन सोमवार को दिल्ली में सुबह ठंड भरी रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हुई, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बिगड़ गया और आईएमडी के आंकड़े के अनुसार, 24 घंटे का औसत 241 के साथ 'खराब' श्रेणी में रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश और तापमान कम रहने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही हल्की बारिश, गरज चमक के साथ छींटे पड़ने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है, खासकर सुबह से दोपहर तक। 

न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद

आईएमडी के अनुसार, दोपहर से रात तक इसी तरह की हल्की बारिश और गरज चमक की संभावना बनी रहेगी। आईएमडी के आंकड़े के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। साथ ही बादल छाए रहने और बारिश के पूर्वानुमान के चलते दिन में ठंडक महसूस होने की संभावना है, क्योंकि अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। आईएमडी ने बताया कि यह इस मौसम का दूसरा तीव्र पश्चिमी विक्षोभ होगा, जिससे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 

23 जनवरी को हुई थी अचानक बारिश

दिल्ली में इससे पहले 23 जनवरी को अचानक बारिश हुई थी, जब गरज और तेज बौछारों के कारण पिछले दो वर्षों में जनवरी की सबसे अधिक बारिश हुई थी, जिससे तापमान में अस्थायी रूप से कमी आई थी और प्रदूषण का स्तर कम हुआ था।सोमवार को वायु गुणवत्ता में फिर से गिरावट आई और यह पिछले दिन की 'मध्यम' से 'खराब' श्रेणी में आ गई। बारिश की संभावना को देखते हुए मंगलवार को स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 27 से 28 जनवरी तक 'मध्यम' श्रेणी में रहने की संभावना है, जिसके बाद 29 जनवरी को यह फिर से 'खराब' श्रेणी में पहुंच जाएगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement