West Indies T20 World Cup 2026 Squad: ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 का 7 फरवरी से आगाज होना है। ऐसे में टीमों के ऐलान होने का सिलसिला जारी है। इस बीच एक और बड़ी टीम का ऐलान हो गया है। 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है। वेस्टइंडीज की यह टीम दमदार बल्लेबाजी, कई ऑलराउंड ऑप्शन और तेज गेंदबाजी आक्रमण से लैस नजर आ रही है। यही टीम 27 जनवरी को पार्ल में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
वेस्टइंडीज ने भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम में नए खिलाड़ी क्विंटन सैम्पसन को शामिल किया है, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। एविन लुईस को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
32 साल के शे होप संभालेंगे कमान
इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान शे होप को सौंपी गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि शे होप की टीम में वापसी हुई है। वह हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उन्हें वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज एक बार फिर T20 क्रिकेट में अपना दबदबा कायम करने के इरादे से मैदान में उतरेगा। होप के अलावा रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, शेरफन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड की भी टीम में वापसी हुई है, जिससे टीम का संतुलन और मजबूत हुआ है। हाल ही में वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेलेगा।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज की टीम: शे होप (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, क्विंटन सैम्पसन, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
WI की पहले मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ंत
T20 वर्ल्ड कप 2026 में वेस्टइंडीज को ग्रुप C में रखा गया है, जहां उनका सामना इंग्लैंड, नेपाल, इटली और स्कॉटलैंड से होगा। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगा। अब क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि अनुभवी खिलाड़ियों से सजी यह कैरेबियाई टीम एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें: