Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 2021 के तख्तापलट के बाद म्यामांर में हुए चुनाव, सेना समर्थित पार्टी ने हासिल की जीत, विपक्षी दलों को रखा गया था बाहर

2021 के तख्तापलट के बाद म्यामांर में हुए चुनाव, सेना समर्थित पार्टी ने हासिल की जीत, विपक्षी दलों को रखा गया था बाहर

म्यामांर में हुए चुनाव संपन्न हो गए हैं। म्यामांर में 28 दिसंबर, 11 जनवरी और 25 जनवरी को चुनाव हुए थे। ये चुनाव 2021 के तख्तापलट के बाद हुए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 26, 2026 08:50 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 08:57 pm IST
म्यांमार में चुनाव- India TV Hindi
Image Source : AP म्यांमार में चुनाव

म्यामांर में 5 साल बाद हुए आम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया। म्यामांर की सेना समर्थित ‘यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी’ ने सोमवार को दावा किया कि 2021 में सेना के सत्ता हथियाने के बाद देश में हुए पहले चुनाव में उसने जीत हासिल की है, जिससे देश में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। एक पूर्व जनरल के नेतृत्व वाली इस पार्टी की जीत की व्यापक रूप से उम्मीद थी, क्योंकि चुनाव में प्रमुख विपक्षी दलों को बाहर रखा गया था और असहमति को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया था। 

आंग सान सू ची  से छीन ली गई थी सत्ता

संसद की 25 प्रतिशत सीट स्वतः ही सेना के लिए आरक्षित थीं, जिससे सशस्त्र बलों और उनके पसंदीदा दलों का नियंत्रण प्रभावी रूप से सुनिश्चित हो गया। आलोचकों का कहना है कि सैन्य सरकार द्वारा आयोजित चुनाव न तो स्वतंत्र थे और न ही निष्पक्ष, बल्कि आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार से सत्ता छीनने के बाद सैन्य शासन को वैधता प्रदान करने का एक प्रयास था। इस तख्तापलट ने व्यापक विरोध को जन्म दिया, जिसने म्यामांर को गृहयुद्ध में धकेल दिया। 

तीन चरणों में हुए थे चुनाव

चुनाव तीन चरणों में 28 दिसंबर, 11 जनवरी और 25 जनवरी को हुए। देश के कुल 330 नगरों में से 67 में से अधिकतर सशस्त्र विरोधी समूहों के नियंत्रण वाले क्षेत्र थे और यहां मतदान नहीं हुआ, जिससे 664 सदस्यीय राष्ट्रीय संसद में सीट की मूल संख्या घटकर 586 रह गई। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विधानसभाओं में 57 राजनीतिक दलों के 4,800 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। हालांकि, केवल 6 दलों ने ही देशभर में चुनाव लड़ा। 

अंतिम चरण में 61 सीट में से 57 पर जीत हासिल की

पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर सोमवार को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि पार्टी ने रविवार को हुए अंतिम चरण में निचले सदन की कुल 61 सीट में से 57 पर जीत हासिल की। अधिकारी ने बताया कि उच्च सदन और क्षेत्रीय विधानसभाओं की सीट के लिए मतगणना अभी जारी है। 

 सरकार बनाने के लिए चाहिए 294 सीट 

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पार्टी को संसद के दोनों सदनों में कम से कम 290 सीट मिलेंगी। इसका मतलब है कि सेना (जिसे 166 सीट आवंटित की गई हैं) के साथ मिलकर दोनों दलों के पास कुल 450 से अधिक सीट होंगी, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक 294 सीट से कहीं अधिक हैं। 

अंतिम परिणाम अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद

सभी सीट पर अंतिम परिणाम इस सप्ताह के अंत तक आने की उम्मीद है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद संसद के नए सदस्य और सैन्य नियुक्त प्रतिनिधि तीन उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित करेंगे और उनमें से एक को राष्ट्रपति के रूप में चुना जाएगा। बाकी दो उपराष्ट्रपति बनेंगे। मौजूदा सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग के नए संसद सत्र के शुरू होने पर राष्ट्रपति पद संभालने की व्यापक संभावना है। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement