Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नैट साइवर ने खोला WPL का पहला शतक जड़ने के पीछे का राज, कहा- कई प्लेयर्स को 90s पर आउट होते देखा

नैट साइवर ने खोला WPL का पहला शतक जड़ने के पीछे का राज, कहा- कई प्लेयर्स को 90s पर आउट होते देखा

वूमेन्स प्रीमियर लीग में 1000 से ज्यादा दिनों के बाद कोई बल्लेबाज शतक जड़ने में कामयाब रहा। इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट ने मुंबई की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ने का कारनामा किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 26, 2026 10:36 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 10:37 pm IST
Nat Sciver Brunt - India TV Hindi
Image Source : AFP नैट साइवर-ब्रंट

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट ने इतिहास रच दिया है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम, कोटांबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम के खिलाफ खेले गए 16वें मुकाबले में साइवर-ब्रंट WPL इतिहास में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि टूर्नामेंट में कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए।

ऐसे जड़ा पहला शतक

शतक पूरा करने के बाद नैट साइवर-ब्रंट ने कहा कि उन्होंने कई खिलाड़ियों को 90s पर आउट होते देखा है, इसलिए वो वह गलती नहीं दोहराना चाहती थी। साथ ही उनका पूरा फोकस टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर था। हम जिस स्कोर तक पहुंचे, उससे वह काफी खुश हैं। उन्होंने आगे मुस्कुराते हुए कहा कि कैथरीन शायद मैच देख रही होंगी। वह असल में बहुत नर्वस होकर देखती है, तो मुमकिन है कि वह देख न रही हों। उन्होंने कहा था कि तीन डिजिट में पहुंचना है, तो लो हो गया। नैट ने इस पारी को अपने करियर के लिए खास बताते हुए कहा कि यह उनके करियर का पहला T20 शतक है। इस मुकाम को हासिल करके बेहद खुशी हो रही है और उम्मीद है कि यह आखिरी नहीं होगा।

मैथ्यूज की तारीफ में पढ़े कसीदे

साइवर-ब्रंट ने अपनी साझेदार हेली मैथ्यूज की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हेली की वापसी शानदार रही। लंबी चोट से उबरने के बाद इस तरह का स्कोर बनाना आसान नहीं होता। उन्हें उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा पसंद है। मैच की परिस्थितियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शाम के मुकाबलों में टॉस जीतना मुश्किल रहा है, ऐसे में बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना अहम था। हालांकि, हमें पता है कि अब गेंदबाजों के तौर पर भी बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि सामने मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है। हमें इसके लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा।

मैथ्यूज और नैट के बीच हुई शतकीय साझेदारी

गौरतलब है कि नैट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज की यह 131 रनों की साझेदारी WPL इतिहास की सबसे बेहतरीन शतकीय साझेदारियों में शामिल हो गई है। इस ऐतिहासिक शतक के साथ सिवर-ब्रंट ने WPL को एक नई पहचान दिला दी है और महिला क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है।

यह भी पढ़ें:

युवराज सिंह के फास्टेस्ट फिफ्टी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं है आसान; अभिषेक शर्मा का बड़ा कबूलनामा

पद्म श्री मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- पापा को प्रेसिडेंट हाउस से आया था कॉल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement