Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति के 'ऐट होम' समारोह में मेहमानों ने पूर्वोत्तर के व्यंजनों का चखा स्वाद, एरी रेशम के शॉल से हुआ स्वागत

राष्ट्रपति के 'ऐट होम' समारोह में मेहमानों ने पूर्वोत्तर के व्यंजनों का चखा स्वाद, एरी रेशम के शॉल से हुआ स्वागत

राष्ट्रपति के ऐट होम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 26, 2026 11:51 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 11:55 pm IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेहमानों का किया स्वागत- India TV Hindi
Image Source : X/RASHTRAPATIBHVN राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेहमानों का किया स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक 'ऐट होम' स्वागत समारोह की मेजबानी की, जो पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति, कला और व्यंजनों पर केंद्रित था। अतिथियों का स्वागत विशेष रूप से तैयार किए गए एरी रेशम के शॉल से किया गया। 

इन विदेशी नेताओं का हुआ खास स्वागत

एरी रेशम, जिसे आम तौर पर 'शांति रेशम' कहा जाता है। ये शॉल पूर्वोत्तर भारत की वस्त्र परंपरा और अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने स्वागत समारोह में भाग लिया। 

पीएम मौदी और राहुल गांधी भी पहुंचे

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी समारोह में शामिल हुए। 

पूर्वोत्तर के व्यंजनों का चखा स्वाद

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, 'अतिथियों ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के जीवंत कलात्मक और सांस्कृतिक तत्वों के साथ-साथ वहां के व्यंजनों का भी भरपूर आनंद लिया।’ राष्ट्रपति सचिवालय ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं। एक तस्वीर में राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री मोदी और दोनों मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों के एक समूह के साथ नजर आए। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement