Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफा मंजूर नहीं किया, विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया

यूपी सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफा मंजूर नहीं किया, विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया

अचानक अपने पद से इस्तीफे देकर चर्चा में आए बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफा सरकार ने मंजूर नहीं किया है। सरकार की ओर से अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 27, 2026 08:01 am IST, Updated : Jan 27, 2026 10:19 am IST
Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri- India TV Hindi
Image Source : ANI अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफा नामंजूर।

बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर बवाल जारी है। हालांकि, सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफा मंज़ूर नहीं किया है। सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और मामले में बरेली के कमिश्नर को जांच अधिकारी बनाया गया है। इस बीच अलंकार अग्निहोत्री ने अपनी जान के खतरे की आशंका भी जताई है। बता दें कि अलंकार अग्निहोत्री ने UGC और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया जिसके बाद से सियासत गरमा गई है।

विभागीय जांच के आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक, बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अलंकार अग्निहोत्री को निलंबन अवधि में केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। वह जांच पूरी होने तक शामली डीएम कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। राज्य के विशेष सचिव ने ये आदेश जारी किया है।

क्या है पूरा विवाद?

अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि सरकार स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रही है। साथ ही UCG के नियमों से सवर्णों के साथ अन्याय हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जान को भी खतरा होने की आशंका जता दी। आरोप लगाने के कुछ ही घंटे में अलंकार अग्निहोत्री ने अपना आवास देर रात ही खाली कर दिया। इस मामले पर सपा और कांग्रेस ने यूपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है तो स्वानी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी अलंकार अग्निहोत्री को धर्म के क्षेत्र में बड़ा पद देने का ऑफर दिया है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मिला बड़ा समर्थन

दूसरी ओर, प्रयागराज के माघ मेले में धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अब शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का समर्थन मिला है। जबलपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी सदानंद सरस्वती ने मौनी अमावस्या के दिन अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों की  पिटाई को लेकर नाराजगी जताई हैं। शारदा पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद को तीनों शंकराचार्यों का समर्थन मिला है। 

ये भी पढ़ें- शंकराचार्य के अपमान से आहत बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, प्रशासनिक गलियारों में मची हलचल

प्रयागराज: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अनशन नौवें दिन भी जारी, शिविर के बाहर ही किया‌ ध्वजारोहण, देखें VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement