रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने WPL 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने इस सीजन लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। हालांकि पिछले दो मैचों से RCB जीत की पटरी से उतर गई है। उन्हें अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना अपनी टीम की पिछले दो मैचों की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं।
ऋचा घोष ने RCB के लिए खेली 90 रनों की पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद स्मृति मंधाना ने बताया कि उन्हें क्यों पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की तारीफ की, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में RCB के लिए 90 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। इससे पहले मुंबई की बल्लेबाज नैट सीवर ब्रंट ने दमदार शतक जड़ा था। वह WPL के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी।
स्मृति मंधाना ने की ऋचा घोष की तारीफ
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में स्मृति मंधाना ने कहा कि ऋचा घोष ने शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी को देखना वाकई मजेदार था। नदीना का भी अच्छा योगदान था, लेकिन हां, मुझे लगता है, बेशक, जब आप हारते हैं, तो इस तरह की इनिंग्स पर ध्यान नहीं जाता, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरी देखी हुई सबसे अच्छी पारियों में से एक है। नैट सीवर ब्रंट निश्चित रूप से एक वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं। वह एक ही बॉल को तीन अलग-अलग जगहों पर मार सकती हैं, जिससे गेंदबाजों को बहुत मुश्किल हो जाती है।
नैट सीवर ब्रंट को लेकर मंधाना ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि अपनी टीम के लिए ज्यादातर रन उसी ने बनाए। साथ ही, जिस तरह से उसने 25-30 रन के बाद तेजी दिखाई, वह हर युवा खिलाड़ी को देखना और सीखना चाहिए। पहले पांच मैचों में बॉलिंग तो शानदार रही है, यह पक्का है। लेकिन आज का दिन ऐसा था जब हमारी कुछ बॉलर्स सही लाइन पर गेंद नहीं डाल पाईं। T20 क्रिकेट में, जब कोई बल्लेबाज सेट हो जाता है, तो आप कुछ चीजें ट्राई करते हैं और कभी-कभी वे काम नहीं करतीं। लॉरेन बेल नई बॉल से और जब वह वापस आईं, तब भी शानदार थीं। लेकिन बाकी खिलाड़ी आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
लॉरेन बेल ने नई गेंद से किया शानदार प्रदर्शन- मंधाना
नादिन ने भी छोटे एंड से वे दो मुश्किल ओवर डाले, इसलिए उन्हें भी क्रेडिट जाता है। हम अपनी स्ट्रैटेजी के बारे में सोचेंगे और वापस आएंगे। हम हर बार क्वालिफाई करने के बारे में बात करते हैं, लेकिन हमें लापरवाह नहीं होना है। हमें सीधे फाइनल में जाने के लिए एक मैच जीतना है। इसके साथ ही, कुछ चीजें हैं जिन पर हमें निश्चित रूप से काम करने की जरूरत है। T20 क्रिकेट में, आपके बहुत अच्छे दिन और बुरे दिन दोनों होंगे। हमें दोनों को स्वीकार करना होगा और देखना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
RCB vs MI: मुंबई ने चखा जीत का स्वाद, RCB को 15 रनों से दी मात
पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या नहीं, इस दिन होगा इसका फैसला, PCB चीफ ने बताई तारीख