Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मलेशिया के मोस्ट वांटेड आरोपियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर क्यों मचाया उत्पात? UK से लाए गए थे, जानें पूरा मामला

मलेशिया के मोस्ट वांटेड आरोपियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर क्यों मचाया उत्पात? UK से लाए गए थे, जानें पूरा मामला

मलेशिया के मोस्ट वांटेड आरोपियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर जमकर उत्पात मचाया है जिसके बाद अथॉरिटीज को अलर्ट जारी करना पड़ा। इन 3 मैनचेस्टर (UK) से डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया था। इन्हें यहां से मलेशिया भेजा जाएगा।

Reported By : Saket Rai Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 27, 2026 06:29 am IST, Updated : Jan 27, 2026 06:42 am IST
Malaysia most wanted accused Mumbai airport - India TV Hindi
Image Source : REPORTER मुंबई एयरपोर्ट पर उत्पात मचाने वाले आरोपी।

भारत के सबसे प्रमुख हवाईअड्डों में से एक मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हंगामा देखने को मिला है। मलेशिया के मोस्ट वांटेड आरोपियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर जमकर उत्पात मचाया जिसके बाद अथॉरिटीज की ओर से अलर्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, इन 3 आरोपियों को मैनचेस्टर (UK) से डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया था और ये यहां से मलेशिया भेजे जाएंगे। ये प्रत्यार्पण मलेशियन पुलिस के ऑपरेशन Jack Sparrow के तहत हो रहा है। मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों ने बताया कि इन तीनों का व्यवहार काफी ज्यादा आक्रामक था। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा मामला 3 मलेशियाई आरोपियों से जुड़ा हुआ है जिन्हें 23 जनवरी को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-32 से डिपोर्ट कर मैनचेस्टर से मुंबई एयरपोर्ट लाया गया और यहां उन्हें रॉयल मलेशिया पुलिस को हैंडोवर किया जाना था। इनकी पहचान इस प्रकार है-:

1. प्रतीफकुमार सेल्वराज ( पहली तस्वीर ) 

2. श्रीधरन सुब्रमणियन ( दूसरी तस्वीर ) 

3. नवींद्रेन राज कुमारसन ( तीसरी तस्वीर ) 

मलेशिया की पुलिस कस्टडी के लिए आने वाली थी

ऐसा बताया जा रहा है, कि मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद तीनों को एयरपोर्ट के “रिफ्यूज़ल रूम” में कड़ी सुरक्षा में रखा गया। वहीं मलेशियाई एलीट पुलिस की एक विशेष टीम के अगले 48 घंटों में मुंबई पहुंचकर इनकी कस्टडी लेने वाली थी। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों के ऊपर मलेशिया में गंभीर केस दर्ज किए गए हैं। अपने देश से भाग कर वे लोग मुंबई पहुंचे और वहां से उन्होंने मैनचेस्टर की फ्लाइट ली लेकिन मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद वहां की अथॉरिटीज में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 

एयरपोर्ट पर तीनों ने जमकर मारपीट की

मैनचेस्टर अथॉरिटी के पास इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी था तथा प्रोटोकॉल के तहत प्रत्यर्पण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उन्हें उनके आखिरी पॉइंट यानी की मुंबई रवाना कर दिया गया। पूरा मामला समझते ही आरोपियों ने मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल पर मचाया जमकर उत्पात। मैनचेस्टर से आई फ्लाइट के मुंबई में उतरते ही तीनों को अहसास हो गया कि वे घिर चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर तीनों ने जमकर मारपीट की और सीआईएसएफ के जवानों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। 

मुंबई से फ्लाइट कैसे ले पाए आरोपी?

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि तीनों के नाम पर कितने केस दर्ज होने के बावजूद वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर यहां से मैनचेस्टर की फ्लाइट कैसे ले पाए। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल तो नहीं हुआ, या फिर शुरुआती ट्रांजिट के वक्त अंतरराष्ट्रीय “रेड कॉर्नर” नोटिस डेटाबेस में कोई चूक रही हो। मलेशिया पुलिस में पुलिस महानिदेशक दातुक सेरी मोह्द खालिद इस्माइल के नेतृत्व में साल 2025 के अंत में ऑपरेशन "जैक स्पैरो" की शुरुआत की गई थी ताकि मलेशिया में संगठित क्राइम की कमर तोड़ी जा सके और इसी ऑपरेशन के तहत इन तीनों पर भी कार्रवाई हुई।

इन तीनों के अपराधों की फेहरिस्त:

  • हिंसा के मामले : 80 से अधिक आपराधिक घटनाओं से जुड़ाव, जिनमें क्लांग के तमन सेंटोसा में वायरल हुआ निर्मम हत्या का मामला भी शामिल।
  • हथियारों का जखीरा: आगजनी, लुट और ब्रिकफील्ड्स व चेरास में ओपन फायरिंग...
  • मकसद : वर्चस्व की जंग और “अवैध मुनाफा।”
  • लगभग कुल दर्ज मामले : सिंडिकेट के सदस्यों पर सामूहिक रूप से 80 पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और 34 ड्रग्स से जुड़े मामले दर्ज हैं। 
  • मुंबई इमीग्रेशन अथॉरिटीज इस पूरे मामले को लेकर मलेशिया पुलिस के संपर्क में थी और सभी औपचारिकताओं को पूरा कर इन तीनों को मलेशिया अथॉरिटीज को हैंडोवर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता श्री मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार, 2024 के मामले में हुई कार्रवाई

इंडिया पर टैरिफ लगाने वाले ट्रंप का गणतंत्र दिवस पर बड़ा मैसेज, बोले- 'अमेरिका और भारत...'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement