T20 World Cup 2026 से पहले इटली की टीम यूएई के दौरे पर है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले इटली और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। सीरीज के तीसरे मैच में इटली ने बड़ा उलटफेर कर दिया, उन्होंने आयरलैंड को हराकर टी20 इंटरनेशनल में किसी भी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। इस जीत से इटली की टीम के प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिला होगा। T20I में 28वें रैंक वाली टीम इटली ने 11वें रैंक वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की।
154 रन बनाकर ऑलआउट हुई आयरलैंड की टीम
दुबई स्टेडियम में इटली और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने इस मुकाबले में टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके आलावा मिडिल ऑर्डर में मार्क अडायर ने 25 और बेन कैलिट्ज ने 22 रन का योगदान दिया। आयरलैंड ने अपने अंतिम चार विकेट 16 रन के अंदर गंवा दिए और उनकी पारी दो गेंद पहले ही समाप्त हो गई। पूरी टीम 19.4 ओवर में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इटली के लिए गेंदबाजी में क्रिसन कलुगामागे ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि ग्रांट स्टीवर्ट और जे जे स्मट्स ने दो-दो विकेट लिए।
वेन मैडसेन और ग्रांट स्टीवर्ट ने इटली के लिए खेली शानदार पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी इटली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 22 रन के स्कोर पर इटली के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए जेजे स्मटस भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान वेन मैडसेन ने पारी को संभाला, 39 रन बनाकर वह टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रहे। इटली की टीम को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों पर 30 रन की जरूरत थी। ग्रांट स्टीवर्ट (19 गेंदों पर 33) और मार्कस कैम्पोपियानो (8) ने सातवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। स्टीवर्ट ने इस दौरान छक्कों की हैट्रिक लगाई। उनकी इसी तूफानी पारी के बदौलत इटली ने तीन गेंद रहते टारगेट को हासिल कर लिया। आयरलैंड की तरफ से बॉलिंग में मैथ्यू हम्फ्रीज और मार्क अडायर ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: