Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इटली ने T20 World Cup 2026 से पहले किया बड़ा उलटफेर, फुल मेंबर टीम के खिलाफ मिली पहली जीत

इटली ने T20 World Cup 2026 से पहले किया बड़ा उलटफेर, फुल मेंबर टीम के खिलाफ मिली पहली जीत

इटली और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच दुबई में खेला गया। इस मैच में इटली ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंका दिया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 27, 2026 06:45 am IST, Updated : Jan 27, 2026 06:45 am IST
Italy Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : X@ICC इटली क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2026 से पहले इटली की टीम यूएई के दौरे पर है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले इटली और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। सीरीज के तीसरे मैच में इटली ने बड़ा उलटफेर कर दिया, उन्होंने आयरलैंड को हराकर टी20 इंटरनेशनल में किसी भी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। इस जीत से इटली की टीम के प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिला होगा। T20I में 28वें रैंक वाली टीम इटली ने 11वें रैंक वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की।

154 रन बनाकर ऑलआउट हुई आयरलैंड की टीम

दुबई स्टेडियम में इटली और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने इस मुकाबले में टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके आलावा मिडिल ऑर्डर में मार्क अडायर ने 25 और बेन कैलिट्ज ने 22 रन का योगदान दिया। आयरलैंड ने अपने अंतिम चार विकेट 16 रन के अंदर गंवा दिए और उनकी पारी दो गेंद पहले ही समाप्त हो गई। पूरी टीम 19.4 ओवर में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इटली के लिए गेंदबाजी में क्रिसन कलुगामागे ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि ग्रांट स्टीवर्ट और जे जे स्मट्स ने दो-दो विकेट लिए।

 वेन मैडसेन और ग्रांट स्टीवर्ट ने इटली के लिए खेली शानदार पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी इटली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 22 रन के स्कोर पर इटली के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए जेजे स्मटस भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान वेन मैडसेन ने पारी को संभाला, 39 रन बनाकर वह टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रहे। इटली की टीम को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों पर 30 रन की जरूरत थी। ग्रांट स्टीवर्ट (19 गेंदों पर 33) और मार्कस कैम्पोपियानो (8) ने सातवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। स्टीवर्ट ने इस दौरान छक्कों की हैट्रिक लगाई। उनकी इसी तूफानी पारी के बदौलत इटली ने तीन गेंद रहते टारगेट को हासिल कर लिया। आयरलैंड की तरफ से बॉलिंग में मैथ्यू हम्फ्रीज और मार्क अडायर ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:

युवराज सिंह के फास्टेस्ट फिफ्टी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं है आसान; अभिषेक शर्मा का बड़ा कबूलनामा

पद्म श्री मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- पापा को प्रेसिडेंट हाउस से आया था कॉल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement