ओडिशा में संदिग्ध रूप से करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। हैरानी की बात ये रही कि मारे गए जंगली हाथी के शव को 32 टुकड़ों में काटा गया। इसके बाद उसे कंधमाल और कालाहांडी जिलों की अलग-अलग जगहों पर दफनाया गया। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के बताया कि कंधमाल जिले के बालिगुडा वन प्रभाग में एक जंगली हाथी की मौत हो गई। विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए वन अधिकारियों ने बिना किसी सूचना या उच्च अधिकारी की अनुमति के शव का निपटान कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव को आसानी से ले जाने के लिए 32 टुकड़ों में काटा गया था।
कालाहांडी और कंधमाल में मिले शव के टुकड़े
ब्रह्मपुर के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) विश्वनाथ नीलन्नवर ने बताया कि वन अधिकारियों ने कालाहांडी और कंधमाल जिलों में क्रमशः ताहनसिर और झिरीपानी से टुकड़े बरामद किए। नीलन्नवर ने बताया कि बेलघर के प्रभारी रेंजर बिनय कुमार बिशी और अन्य लोगों के खिलाफ तथ्यों को छिपाने व सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में वन्यजीव अपराध का मामला दर्ज किया गया है। बिशी को निलंबित कर दिया गया और वह फरार है। नीलन्नवर ने बताया कि बिशी पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। वन अधिकारी ने कहा कि शव के टुकड़ों को ले जाने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए तीन वाहन जब्त किए गए हैं और वाहन मालिकों में से एक हृषिकेश पांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारा विभाग इस अपराध में शामिल पाए जाने वाले वन अधिकारियों और अन्य सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।” नीलन्नवर ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी (सहायक वन संरक्षक, बालिगुडा) ने शिकार-रोधी दस्ते के आठ सदस्यों को नोटिस जारी कर मुख्यालय न छोड़ने और आवश्यकता पड़ने पर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि हाथी की उम्र, लिंग और मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए शव के नमूने ओयूएटी की एक फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें-
तेलंगाना: चलती ऑटो से कूदने लगी छात्राएं, एक की हुई मौत; CCTV फुटेज आया सामने
सुरक्षा में सेंध की कोशिश! जैसलमेर से पकड़ा गया जासूस, ISI के लिए काम करने की आशंका