Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. तुलसी का पौधा सूख रहा है तो गमले में डाल दें घर में तैयार की गई ये खाद, पीली पड़ रही पत्तियां हरी-भरी हो जाएंगी

तुलसी का पौधा सूख रहा है तो गमले में डाल दें घर में तैयार की गई ये खाद, पीली पड़ रही पत्तियां हरी-भरी हो जाएंगी

Tips For Tulsi Plant Growth: तुलसी के पौधे की सही देखभाल न की जाए तो प्लांट सूखने लगता है। कई बार पानी और खाद की कमी से ऐसा हो जाता है। अगर आपका तुलसी का पौधा भी सूख रहा है तो ये घर में तैयार की गई खाद डाल दें। पौधा हरा भरा हो जाएगा।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 27, 2026 10:17 am IST, Updated : Jan 27, 2026 10:18 am IST
तुलसी के पौधे की देखभाल कैसे करें- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV तुलसी के पौधे की देखभाल कैसे करें

तुलसी का पौधा धार्मिक आस्था का प्रतीक है। घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। तुलसी का इस्तेमाल आयुर्वेद में भी किया जाता है। लेकिन सही देखभाल न करने पर तुलसी का पौधा सूखने लगता है। कई बार ज्यादा ठंड या तेज धूप में भी पौधा जल जाता है। सही मात्रा में पानी और खाद न मिलने पर भी तुलसी के पौधे की ग्रोथ पर असर होता है। अगर आपका तुलसी का पौधा भी सूख रहा है तो घर में तैयार की गई ये खाद पौधे की जड़ों में डाल दें। इससे कुछ ही दिनों में तुलसी का पौधा हराभरा हो जाएगा और पीली पड़ रही पत्तियां भी हरी हो जाएंगी।

तुलसी में डालें घर की बनी खाद

गोबर की खाद- तुलसी के पौधे में गोबर की खाद डालना सबसे अच्छा माना जाता है। अगर गोबर की खाद नहीं है तो आप वर्मी कंपोस्ट खाद भी मिला सकते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ तेज होगी। तुलसी प्लांट में सर्दियां जाने के बाद यानि फरवरी के महीने में खाद डालना फायदेमंद होगा। इससे पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी और तुलसी का सूख रहा पौधा भी हराभरा हो जाएगा।

चाय की पत्ती- तुलसी के पौधे में चाय की पत्तियां डालना भी फायदेमंद माना जाता है। चाय बनाने के बाद जो पत्तियां बच जाती हैं उन्हें साफ पानी से धो लें और पौधे की जड़ में डाल दें। चाय की पत्ती नाइट्रोजन का अच्छा सोर्स हैं। महीने में 2-3 बार चाय की पत्ती पौधे में जरूर डालें। इससे तुलसी का पौधा हराभरा रहेगा और तेजी से बढ़ने लगेगा।

हल्दी का पानी- हल्दी एंटीफंगल होती है। कई बार पौधे में फंगस आने की वजह से भी ग्रोथ रुक जाती है। अगर आपको लग रहा है कि पौधे में फंगस आ रही है तो इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर गमले में डाल दें। हल्दी वाले पानी से पौधे में पनप रही फंगस और कीड़े मर जाएंगे। इसे तुलसी प्लांट तेजी से बढ़ने लगेगा।

एलोवेरा और छाछ- अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो पुरानी पड़ी छाछ को तुलसी के गमले में डाल दें। इससे पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी। आप चाहें तो तुलसी के पौधे में एलोवेरा जेल या एलोवेरा का जूस भी डाल सकते हैं। ये पौधे को बीमार होने से बचाएंगे और ग्रोथ अच्छी होगी।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement