Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vadh 2 Trailer: जेल में कत्ल, लाश गायब, नीना गुप्ता-संजय मिश्रा की फिल्म में होगा गजब सस्पेंस, दिलचस्प ट्रेलर में दिखी झलक

Vadh 2 Trailer: जेल में कत्ल, लाश गायब, नीना गुप्ता-संजय मिश्रा की फिल्म में होगा गजब सस्पेंस, दिलचस्प ट्रेलर में दिखी झलक

Vadh 2 Trailer: नीना गुप्ता और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी रोचक होने वाली है, इसका अंदाजा फिल्म के ट्रेलर से ही लगाया जा सकता है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 27, 2026 01:29 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 01:29 pm IST
vadh 2- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM TRAILER नीना गुप्ता और संजय मिश्रा।

लव फिल्म्स ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में थ्रिल और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट के साथ एक नई कहानी दिखाई गई है, जबकि इसकी अहम घटना को अभी भी सस्पेंस में रखा गया है। ट्रेलर में गंभीर और रियल परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, जो फिल्म की इमोशनल गहराई को मजबूती देती है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के साथ, लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वध 2’ में कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला के साथ-साथ नए कलाकार अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी भी नजर आएंगे।

क्या है निर्देशक का कहना

फिल्म को लेकर बात करते हुए लेखक और निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने कहा, 'वध 2 को इस तरह तैयार किया गया है कि यह मजबूत कहानी और साफ-सुथरे किरदारों के साथ एक अलग अनुभव दे। हमने स्टोरीटेलिंग को एक कदम आगे बढ़ाया है, ताकि दर्शकों को एक लेयर्ड थ्रिलर-मिस्ट्री मिले। ट्रेलर ‘वध 2’ की उसी नैतिक रूप से जटिल दुनिया की झलक देता है, जहां सच साफ तौर पर नजर नहीं आता।'

लव रंजन ने कही ये बात

प्रोड्यूसर लव रंजन ने कहा, 'वध 2 पहली फिल्म की सोच और इमोशनल गहराई को आगे बढ़ाती है, लेकिन बिल्कुल नई कहानी के साथ। इसकी खास बात यह है कि इस फ्रेंचाइज़ी की अगुवाई शानदार सीनियर एक्टर्स संजय मिश्रा और नीना गुप्ता कर रहे हैं और उनके साथ कुमुद मिश्रा भी जुड़े हैं। तीनों की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस यह साबित करती है कि मजबूत कहानियां उम्र और तय दायरों से ऊपर होती हैं।'

कब रिलीज होगी फिल्म

प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने आगे कहा, 'IFFI में ‘वध 2’ को जो रिस्पॉन्स मिला और दर्शकों का ‘वध’ से जो इमोशनल कनेक्शन रहा है, वह इस फिल्म की दुनिया के साथ उनके मजबूत जुड़ाव को दिखाता है। इससे हमारा यह भरोसा और पक्का होता है कि दर्शक आज भी मायने रखने वाली, किरदारों पर आधारित कहानियां देखना चाहते हैं। ‘वध 2’ वही बात आगे बढ़ाती है जो पहले दर्शकों को पसंद आई थी, साथ ही कुछ नया और असरदार भी पेश करती है।' लव फिल्म्स की प्रस्तुति ‘वध 2’ को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: 7 साल पुरानी क्राइम थ्रिलर का OTT पर दिखा कब्जा, अचानक बनी ट्रेंडिंग, हड्डियां कड़कड़ा देने वाली है कहानी

Jana Nayagan Verdict: विजय की हार से टूटे फैंस, एक्टर के सपोर्ट में खोलकर रख दिए दिल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement