ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उनके इस फैसले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और उनके फैंस को हैरान करके रख दिया है। केन रिचर्डसन 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। हालांकि, आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे थे। 34 साल के खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ 2023 में खेला था। बिग बैश लीग के 15वें सीजन में वो सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां भी उनको सिर्फ दो मैच में खेलने का मौका मिला था।
2009 में केन रिचर्डसन ने की थी प्रोफेशन करियर की शुरुआत
केन रिचर्डसन ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। इस दौरान 10 साल वो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 2013 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं आखिरी मैच 2023 में भारत के खिलाफ गुवाहाटी में T20 इंटरनेशनल में खेला था। उनके T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ साल 2014 में हुई थी। केन रिचर्डसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले, उन्होंने 84 विकेट अपने नाम किए।
25 वनडे और 36 T20I मैच खेले थे केन रिचर्डसन
रिचर्डसन अपने करियर में 25 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने 39 विकेट अपने नाम किए थे। वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 68 रन देकर 5 विकेट लेने का है। वहीं T20 इंटरनेशनल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वहां वह 36 मैच खेलने में कामयाब रहे थे। इस दौरान केन रिचर्डसन ने 45 विकेट चटकाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है। वहीं केन रिचर्डसन के ओवरऑल प्रोफेशनल करियर की बात करें तो 17 साल में उन्होंने सबसे ज्यादा 201 T20 मुकाबले खेले, जिसमें 241 विकेट अपने नाम किए।
आईपीएल में भी 3 टीमों के लिए खेले थे 15 मुकाबले
रिचर्डसन अपने करियर के दौरान दुनियाभर की लीग में खेलते हुए नजर आए। IPL में वो 3 टीमों का हिस्सा रहे थे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुणे वॉरियर्स के नाम शामिल हैं। हालांकि आईपीएल में उन्हें सिर्फ 15 मैचों में खेलने का मौका मिला था। IPL में उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच बिग बैश में 26 दिसंबर 2025 को खेला था। केन रिचर्डसन ने बिग बैश में भी 3 टीमों का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उन्होंने 118 मैचों में कुल 142 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें
ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट
लगातार दो मैच हारने के बाद टेंशन में है RCB का खेमा? कप्तान मंधाना ने बताया कहां हुई चूक