अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर-6 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट टीम इंडिया आज अपना पहला सुपर-6 मैच खेल रही है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-6 मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। सुपर-6 मुकाबले में टीम जिम्बाब्वे के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। टीम इंडिया के प्लेयर्स ने क्यों ऐसा किया है इसके पीछे की बड़ी वजह अब सामने आई है।
आई.एस. बिंद्रा का दिल्ली में हुआ था निधन
दरअसल हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट आई.एस. बिंद्रा का नई दिल्ली में निधन हो गया था। टीम इंडिया के खिलाड़ी आज आई.एस. बिंद्रा को श्रद्धांजली देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलने के लिए उतरे हैं। बिंद्रा ने 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष के रूप में और 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के अध्यक्ष के रूप में काम किया। 2015 में, एक एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर उनकी सेवाओं के सम्मान में, मोहाली में PCA स्टेडियम का नाम बदलकर आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम कर दिया गया था। उन्होंने शरद पवार के अध्यक्ष रहते हुए ICC में प्रिंसिपल एडवाइजर के तौर पर भी काम किया था।
टीम इंडिया कर रही है पहले बल्लेबाजी
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो वहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम बोर्ड पर बड़ा टोटल लगाना चाहेगी। टीम इंडिया को इस मैच में अच्छी शुरुआत भी मिली है। इस अंडर19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अभी तक कोई मैच नहीं हारी है। वो आज भी इस मैच को जीतकर अपने विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे।
IND vs ZIM मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
जिम्बाब्वे: नथानिएल हलाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, ब्रेंडन सेनजेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, माइकल ब्लिग्नॉट, सिम्बाराशे मुड्जेंजेरेरे, ताकुद्ज़वा मकोनी, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, वेबस्टर मधिधी।
भारत: एरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कैप्टन), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन
यह भी पढ़ें
ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट
T20 World Cup चैंपियन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेल चुका है 61 इंटरनेशनल मुकाबले