फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते थे। हर फिल्मी मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया भी देखने को मिलती थी। इतना ही नहीं वो अपनी लाइफ अपडेट भी इंस्टाग्राम के जरिए साझा किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का फैसला किया है। सोमवार शाम उन्होंने घोषणा की कि वह लगभग एक हफ्ते तक इंस्टाग्राम से ब्रेक लेंगे। यह जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दी। यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब करण जौहर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगातार ट्रोलिंग और बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति को लेकर चल रही सार्वजनिक बहसों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में वरुण धवन के सपोर्ट में उतरे निर्देशक अब सोशल मीडिया से दूर रहेंगे।
डिजिटल डिटॉक्स का ऐलान
अपने डिजिटल डिटॉक्स के बारे में बताते हुए करण जौहर ने लिखा, 'एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स! कोई डूम स्क्रॉलिंग नहीं! कोई DM नहीं! कोई पोस्ट नहीं! उम्मीद है यूनिवर्स मुझे दूर रहने की ताकत देगा!!!!' इस मैसेज से साफ है कि वह इस दौरान ऑनलाइन डिस्ट्रैक्शन और डिजिटल बातचीत से पूरी तरह दूर रहना चाहते हैं।

सोशल मीडिया के ‘खोखले शोर’ पर जताई नाराजगी
हाल ही में करण जौहर सोशल मीडिया पर फैले “खोखले शोर” को लेकर खुलकर बोले थे। खासतौर पर उन्होंने उन ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया दी थी, जो कलाकारों की छोटी-छोटी बातों को लेकर नकारात्मकता फैलाते हैं। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि असल जिंदगी और दर्शकों का प्यार हमेशा वर्चुअल दुनिया के शोर से ऊपर रहता है।
वरुण धवन के समर्थन में उतरे करण
करण जौहर की टिप्पणियों को अभिनेता वरुण धवन के समर्थन के तौर पर देखा गया। वरुण को हाल ही में फिल्म बॉर्डर 2 में उनकी भूमिका से जुड़े प्रमोशनल कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उनके एक्सप्रेशन पर हुई बहस ने फैंस और इंडस्ट्री के बीच चर्चा को जन्म दिया था।
बॉलीवुड की वापसी को लेकर जताया भरोसा
अपने साथियों का समर्थन करते हुए करण जौहर ने हालिया फिल्मों धुरंधर और बॉर्डर 2 की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लगातार दो बड़ी हिंदी फिल्मों की कामयाबी यह साबित करती है कि बॉलीवुड फिर से मजबूत स्थिति में लौट रहा है। उनके मुताबिक, जब फिल्में दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाती हैं, तो नकारात्मक सोच अपने आप पीछे छूट जाती है।
ये भी पढ़ें: Jana Nayagan Verdict: विजय की हार से टूटे फैंस, एक्टर के सपोर्ट में खोलकर रख दिए दिल