Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट ने छुआ एक और बड़ा मुकाम, वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पछाड़ा

जो रूट ने छुआ एक और बड़ा मुकाम, वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पछाड़ा

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अर्धशतक लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में साढ़े सात हजार रन भी पूरे करने में कामयाबी हासिल कर ली है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 27, 2026 04:35 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 04:35 pm IST
joe root- India TV Hindi
Image Source : PTI जो रूट

Joe Root In ODIs: टेस्ट क्रिकेट में तो जो रूट का आज की तारीख में कोई मुकाबला ही नहीं। वे जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कुछ ना कुछ नया कारनामा कर ही देते हैं। अब तो वनडे में भी जो रूट गदर मचा रहे हैं। टी20 विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां रूट भी खेल रहे हैं। इसी दौरान जो रूट ने वनडे क्रिकेट में एक नया मुकाम छू लिया है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का काम किया है। 

जो रूट ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए साढ़े सात हजार रन

इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों शुमार हो चुके जो रूट इस वक्त श्रीलंका में वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। तीन मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में जो रूट ने एक कठिन पिच पर शानदार अर्धशतक लगाने का काम किया। उन्होंने 54 बॉल पर 50 रन बना दिए। इस अर्धशतक को पूरा करने से पहले ही जो रूट ने वनडे में अपने 7500 रन भी पूरे कर लिए। 

वनडे में सबसे तेज 7500 रन बनाने वाले चौथे नंबर के बल्लेबाज

जो रूट वनडे में सबसे तेज 7500 रन बनाने वलो नंबर चार के बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में सबसे तेज साढ़े सात हजार रन साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने बनाए हैं, उन्होंने 160 पारियां खेलकर ही इतने रन बना दिए ​थे। इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है। उन्होंने वनडे में 167 पारियां खेलकर साढ़े सात हजार रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 174 वनडे पारियां खेलकर 7500 रन बनाए थे। अब अगर जो रूट की बात की जाए तो उन्होंने 178 वनडे पारियां खेलकर इतने रन बना लिए हैं। 

रोहित शर्मा और सौरव गांगुली रह गए पीछे

इस मामले में अब जो रूट भारत के सौरव गांगुली और रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। सौरव गांगुली ने जब वनडे में साढ़े सात हजार रन बनाए थे, तब उन्होंने 185 पारियां खेली थी, वहीं रोहित शर्मा ने जब वनडे साढ़े सात हजार रन पूरे किए थे, जब 188 पारियां खेली थी। जो रूट के बीच में आने से रोहित और गांगुली अब इस लिस्ट में नीचे चले गए हैं। 

कठिन पिच पर रूट ने खेली बेहतरीन पारी

श्रीलंका में जिस पिच पर ये मुकाबला खेला जा रहा है, वो काफी धीमी और रन बनाने काफी मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी अपने अंदाज में धीरे धीरे जो रूट रन बनाते रहे और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने में कामयाब भी रहे। अब देखना है कि जो रूट इंग्लैंड के लिए वनडे में कब तक और खेलते हैं। 

यह भी पढ़ें 

केएल राहुल लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास? खुद कर दिया इसको लेकर पूरा खुलासा

वैभव सूर्यवंशी ने केवल इतनी बॉल पर ठोक दिए 50 रन, उसके बाद हो गया कुछ ऐसा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement