Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दाग दी अज्ञात मिसाइल, टेंशन में आया दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दाग दी अज्ञात मिसाइल, टेंशन में आया दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर एक अज्ञात मिसाइल दागी है। उत्तर कोरिया की इस परीक्षण से दक्षिण कोरिया टेंशन में आ गया है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इसे बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 27, 2026 02:34 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 02:34 pm IST
Kim Jong Un- India TV Hindi
Image Source : AP Kim Jong Un

सियोल: उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिसाइल परीक्षण किए जाते रहे हैं। लेकिन, अब उत्तर कोरिया ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से दक्षिण कोरिया टेंशन में आ गया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को समुद्र की ओर एक अज्ञात मिसाइल दागी है। साउथ कोरिया ने कहा कि ये शायद किसी घातक हथियार का परीक्षण था। यह ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर कोरिया एक बड़ी राजनीतिक बैठक से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के साथ दुश्मनी बढ़ा रहा है।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह अज्ञात मिसाइल मंगलवार को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से दागी गई थी। मंत्रालय ने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी कि यह मिसाइल थी या तोपखाना हथियार और यह कितनी दूर तक गई। मंगलवार का यह लॉन्च तब हुआ जब उत्तर कोरिया ने हाल ही में सीमा पार दक्षिण कोरियाई निगरानी ड्रोन उड़ानों को लेकर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। 

दक्षिण कोरिया ने ड्रोन उड़ाने से किया इनकार

दक्षिण कोरियाई सरकार ने उत्तर कोरिया की ओर से बताए गए समय के दौरान किसी भी ड्रोन को उड़ाने से इनकार किया और जांच शुरू की है कि क्या नागरिकों ने इन ड्रोनों को उड़ाया था। विश्लेषकों ने कहा कि उत्तर कोरिया के ड्रोन आरोप शायद सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी कांग्रेस से पहले दक्षिण कोरिया विरोधी भावनाओं को बढ़ाने के उसके प्रयासों से प्रेरित थे, जिसके जनवरी के अंत या फरवरी में शुरू होने की उम्मीद है।

हाइपरसोनिक मिसाइलों का किया टेस्ट

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में, उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार, किम जोंग उन ने लॉन्च का निरीक्षण किया और देश की परमाणु युद्ध निवारक क्षमता को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण

दिसंबर में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की, रणनीतिक क्रूज मिसाइलों और नई एंटी-एयर मिसाइलों का परीक्षण भी किया था साथ ही तस्वीरें भी जारी की थी। तस्वीरों में उसकी पहली परमाणु-संचालित पनडुब्बी का निर्माण भी दिखाया गया था। विश्लेषकों ने कहा कि उत्तर कोरिया का लक्ष्य पार्टी कांग्रेस से पहले हथियार विकास क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन या समीक्षा करना था।

यह भी पढ़ें:

नौकरी का लालच देकर रूस ले जाए गए बांग्लादेशी मजदूर, जंग लड़ने के लिए किया गया मजबूर

ईरान पर पूरी है हमले की तैयारी! तनाव के बीच मिडिल ईस्ट पहुंचा अमेरिका का घातक जंगी बेड़ा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement