ICC U19 World Cup 2026: U19 वर्ल्ड कप 2026 में लगातार 3 मुकाबले जीतने के बाद अब भारतीय टीम सुपर सिक्स राउंड में जिम्बाब्वे का सामना कर रही है। इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर विहान मल्होत्रा ने शानदार शतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिया है। विहान का यह शतक मुश्किल परिस्थितियों में आया।
RCB की टीम में शामिल विहान उस समय बल्लेबाजी करने उतरे, जब टीम इंडिया ने एक ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट का खो दिया। इसके बाद विहान मल्होत्रा ने मजबूती से एक छोर संभालते हुए 57 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इस बीच दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन विहान ने अपना विकेट अंत तक संभालकर रखा, जिसका इनाम उन्हें 49वें ओवर में शतक के रुप में मिला। उन्होंने 104 गेंदों पर अपना शतक ठोका। उन्होंने चौका जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया, जो U19 वर्ल्ड कप 2026 में उनके बल्ले से आया पहला शतक भी है। यह टूर्नामेंट में भारत की ओर से आया पहला शतक भी है।
मुश्किल घड़ी में विहान ने संभाली पारी
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वैभव सूर्यवंशी और आरोन जार्ज ने मिलकर भारतीय पारी का शानदार अंदाज में आगाज किया। आरोन जॉर्ज सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि वैभव सूर्यवंशी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। वैभव ने महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। वैभव ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर 10 ओवर में ही टीम का स्कोर 99 रन पहुंचा दिया। हालांकि, अगले ओवर में दोनों बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिम्बाब्वे के गेंदबाज टाटेंडा चिमुगोरो ने दोनों स्टार बल्लेबाजों का शिकार किया। एक ही ओवर में 2 बड़े बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए विहान मल्होत्रा ने वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया।
विहान शतक बनाकर नाबाद लौटे
130 रन के टीम स्कोर पर वेदांत त्रिवेदी भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन विहान मल्होत्रा ने एक छोर संभाले रखा और जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद स्कोरबोर्ड पर रन गति को बनाए रखते हुए पारी खत्म होने से पहले अपना शतक भी पूरा कर लिया। विहान ने 7 चौके जड़ते हुए 107 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन स्कोबोर्ड पर लगाने में सफल रही।
यह भी पढ़ें
ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट
T20 World Cup चैंपियन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेल चुका है 61 इंटरनेशनल मुकाबले