महाराष्ट्र मंत्रिमंडल अवसंरचना समिति ने मंगलवार को मुंबई और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली 35 किलोमीटर लंबे मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। इस कॉरिडोर में 20 स्टेशन होंगे, जिनमें 6 अंडरग्राउंड और 14 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, 30.7 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण पर 388 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, जहां से 25 दिसंबर को पहली कमर्शियल फ्लाइट ने उड़ान भरी थी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर, अधिकारियों को दिए निर्देश
अवसंरचना समिति ने 35 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन-8 परियोजना को मंजूरी दी, जिसकी अनुमानित लागत 22,862 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण और स्वीकृतियां 6 महीने के भीतर पूरी कर ली जाएं और निर्माण कार्य, स्वीकृतियों के 3 साल के भीतर पूरा कर लिया जाए। प्रेस रिलीज में बताया गया कि कुल 35 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन में से 9.25 किलोमीटर हिस्सा मुंबई एयपोर्ट के टर्मिनल-2 से घाटकोपर ईस्ट तक अंडरग्राउंड होगा और 24.63 किलोमीटर हिस्सा घाटकोपर वेस्ट से नवी मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 तक एलिवेटेड होगा।
नागपुर-गोंदिया और भंडारा-गडचिरोली रूटों पर समृद्धि एक्सप्रेसवे के विस्तार में तेजी लाने के भी निर्देश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संबंधित विभागों को नागपुर-गोंदिया और भंडारा-गडचिरोली रूटों पर समृद्धि एक्सप्रेसवे के विस्तार में तेजी लाने और परियोजनाओं में देरी न होने देने का भी निर्देश दिया। समिति ने आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर 3954 करोड़ रुपये की लागत से 66.15 किलोमीटर लंबी नासिक शहर रिंग रोड परियोजना को भी मंजूरी दी। समिति ने खनिज परिवहन को सुगम बनाने के लिए गडचिरोली जिले में 85.76 किलोमीटर लंबे नवेगांव मोरे-कोंसारी-मुलचेरा-हेदरी-सूरजगढ़ राजमार्ग को 4 लेन वाली कंक्रीट सड़क में बदलने की भी मंजूरी दी।



































