Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. NASA का पहला पहला मेडिकल इवैक्यूएशन, एस्ट्रोनॉट्स धरती पर आ रहे वापस; जानें कहां होगा स्प्लैशडाउन

NASA का पहला पहला मेडिकल इवैक्यूएशन, एस्ट्रोनॉट्स धरती पर आ रहे वापस; जानें कहां होगा स्प्लैशडाउन

NASA को पहली बार मेडिकल इवैक्यूएशन करना पड़ा है। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से एक एस्ट्रोनॉट को अपने 3 क्रू मेंबर्स के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से रवाना होना पड़ा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 15, 2026 10:11 am IST, Updated : Jan 15, 2026 10:11 am IST
photo provided by NASA shows clockwise from bottom left are, NASA astronaut Mike Fincke, Roscosmos c- India TV Hindi
Image Source : (NASA VIA AP) photo provided by NASA shows clockwise from bottom left are, NASA astronaut Mike Fincke, Roscosmos cosmonaut Oleg Platonov, NASA astronaut Zena Cardman, and JAXA (Japan Aerospace Exploration Agency) astronaut Kimiya Yui gathering for a crew portrait wearing their Dragon pressure suits during a suit

NASA Astronauts Medical Evacuation: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से NASA ने पहली बार मेडिकल इवैक्यूएशन किया है। बुधवार को एक एस्ट्रोनॉट को मेडिकल देखभाल की जरूरत पड़ने के कारण 4 क्रू मेंबर्स SpaceX के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर स्टेशन से रवाना हो गए। ये चार एस्ट्रोनॉट NASA की कमांडर जेना कार्डमैन, पायलट माइक फिंके, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के किमिया यूई और रोस्कोस्मोस के ओलेग प्लाटोनोव गुरुवार को प्रशांत महासागर में सैन डिएगो के पास स्प्लैशडाउन करने वाले हैं।

एस्ट्रोनॉट की पहचान का खुलासा नहीं

मिशन अगस्त 2025 में शुरू हुआ था और फरवरी 2026 के अंत तक चलना था, लेकिन स्वास्थ्य समस्या के कारण इसे एक महीने से अधिक पहले समाप्त कर दिया गया। NASA ने प्रभावित एस्ट्रोनॉट की पहचान या स्वास्थ्य समस्या का खुलासा नहीं किया है, केवल इतना कहा है कि स्थिति स्थिर है और यह कोई इमरजेंसी नहीं है। पिछले हफ्ते 7 जनवरी को एक स्पेसवॉक रद्द करने के बाद NASA ने इसकी घोषणा की थी। 

पायलट माइक फिंके ने क्या कहा?

पायलट माइक फिंके ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीमार एस्ट्रोनॉट "स्थिर, सुरक्षित और अच्छी तरह से देखभाल में है।" उन्होंने कहा, "यह पूरी डायग्नोस्टिक क्षमता के साथ सही मेडिकल जांच के लिए जानबूझकर लिया गया फैसला था।" जेना कार्डमैन ने वापसी से पहले कहा, "हमारे जाने का समय अप्रत्याशित था, लेकिन जो बात हैरान नहीं करती, वह यह है कि यह क्रू एक परिवार की तरह एक-दूसरे की मदद और ख्याल रखने के लिए कितनी अच्छी तरह जुड़ा रहा।"

'25 साल के इतिहास में पहला मेडिकल इवैक्यूएशन'

यह ISS के 25 साल के इतिहास में पहला मेडिकल इवैक्यूएशन है, हालांकि कंप्यूटर मॉडलिंग हर तीन साल में ऐसी संभावना की भविष्यवाणी करती रही है। रूसी कार्यक्रम में पहले भी ऐसे मामले हुए हैं, जैसे 1985 में व्लादिमीर वासियुटिन को गंभीर इन्फेक्शन के कारण जल्दी वापस लाना पड़ा था। इस फैसले से स्टेशन पर क्रू की संख्या अस्थायी रूप से कम हो गई है। NASA और SpaceX फरवरी के मध्य में क्रू-12 के नए चार सदस्यों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। 

स्थगित रहेंगे रूटीन या इमरजेंसी स्पेसवॉक

इस बीच, स्टेशन पर रूटीन या इमरजेंसी स्पेसवॉक भी स्थगित रहेंगे, क्योंकि यह 2 लोगों का काम होता है और बैकअप सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। यह NASA के नए एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइजैकमैन का पहला बड़ा फैसला था, जिन्होंने दिसंबर 2025 में पद संभाला। उन्होंने कहा, "हमारे एस्ट्रोनॉट्स की सेहत और भलाई हमेशा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है और रहेगी।" वापसी के दौरान मेडिकल एक्सपर्ट्स वाली रिकवरी टीम मौजूद रहेगी। 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के शहर में जब शीरे की बाढ़ ने मचाई थी तबाही, 21 लोगों की गई थी जान, 150 हुए थे घायल

डोनाल्ड ट्रंप के बदल गए सुर, ईरान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बोले- 'हम इसे देखेंगे'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement