Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आर्मी में कर्नल थे एक्ट्रेस के पिता, देश के लिए दी थी शहादत, अब बेटी करती है फिल्मी दुनिया पर राज, दे चुकी 800 करोड़ी फिल्म

आर्मी में कर्नल थे एक्ट्रेस के पिता, देश के लिए दी थी शहादत, अब बेटी करती है फिल्मी दुनिया पर राज, दे चुकी 800 करोड़ी फिल्म

रुक्मिणी वसंत के पिता कर्नल वसंत वेणुगोपाल ने 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी में भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोकते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 12, 2025 05:06 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 05:06 pm IST
Rukmini Vasanth- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-INSTAGRAM@RUKMINI_VASANTH रुक्मिणी वसंत

फिल्मी दुनिया में ऐसी कई हीरोइन हैं जिनके पिता ने भारतीय सेना में रहकर अपनी जिंदगी देश  के नाम न्योछावर कर दी। फिल्मी दुनिया की एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिनके पिता भारतीय सेना में कर्नल रहे हैं और देश के लिए अपनी शहादत दी है। बेटी भी फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमा रही है और 800 करोड़ सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत की जिन्होंने हाल ही में कांतारा-1 फिल्म में कमाल का काम किया है। इतना ही नहीं रुक्मिणी वसंत की ये फिल्म 800 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही है। 

उरी हमले में शहीद हुए थे पिता

रुक्मिणी वसंत की बढ़ती प्रसिद्धि के पीछे साहस, दृढ़ता और अपने काम के प्रति अटूट समर्पण से भरी एक यात्रा है। रुक्मिणी की जड़ें असाधारण वीरता में निहित हैं। उनके पिता कर्नल वसंत वेणुगोपाल ने 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी में भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोकते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे कर्नाटक के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च शांति सैन्य सम्मान, अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। उनकी ईमानदारी और वीरता की विरासत अभिनेत्री के जीवन पथ को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करती है। उनकी माता, सुभाषिनी वसंत, जो एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं, का भी उतना ही गहरा प्रभाव है। उन्होंने अपने दुख को एक उद्देश्य में परिवर्तित किया और वीर रत्न नामक एक संस्था की स्थापना की जो युद्ध विधवाओं और उनके परिवारों का समर्थन करती है। उनकी गरिमा, करुणा और रचनात्मक भावना ने रुक्मिणी के विश्वदृष्टिकोण को गहराई से प्रभावित किया है।

कन्नड़ फिल्मों में जीत चुकी हैं अवॉर्ड

अपनी कला को निखारने के दृढ़ संकल्प के साथ, रुक्मिणी ने लंदन स्थित प्रतिष्ठित रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट (राडा) में प्रशिक्षण लिया, जहां उन्होंने एक मजबूत कलात्मक आधार और भावनात्मक क्षमता विकसित की। 2019 में कन्नड़ फिल्म बिरबल ट्रिलॉजी से अभिनय की शुरुआत करने के बाद, 2023 में दो भागों में निर्मित रोमांटिक ड्रामा 'सप्त सागरदाचे एलो' में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कन्नड़) का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड दिलाया, जिससे एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में उनकी पहचान स्थापित हुई। 2025 में आई पौराणिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' में रुक्मिणी ने राजकुमारी कनकवती का किरदार निभाया और तलवारबाजी, शास्त्रीय नृत्य और घुड़सवारी के दृश्यों के लिए गहन प्रशिक्षण लिया। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत यह अखिल भारतीय फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। दुनिया भर में 850 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ, 'कंतारा' का यह प्रीक्वल (फिलहाल) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement