Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धुरंधर का वो एक्टर जिसे नहीं मिली हक की शोहरत, कभी जॉन अब्राहिम को देते थे टक्कर, 50 की उम्र में बने पिता

धुरंधर का वो एक्टर जिसे नहीं मिली हक की शोहरत, कभी जॉन अब्राहिम को देते थे टक्कर, 50 की उम्र में बने पिता

धुरंधर फिल्म में धाकड़ किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल ने अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन कभी भी उन्हें उनके हक की शोहरत नहीं मिली है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 12, 2025 03:25 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 03:25 pm IST
Arjun Rampal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RAMPAL72 अर्जुन रामपाल

धुरंधर फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है और इसके एक्टर्स को भी खूब तारीफें मिल रही हैं। धुरंधर का एक एक्टर ऐसा भी है जो करीब 30 साल से फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहा है लेकिन फिर भी अभी तक हक की शोहरत नहीं मिली है। कभी मॉडलिंग की दुनिया में इंटरनेशनल स्तर पर जॉन अब्राहिम को टक्कर देने वाला ये एक्टर इन दिनों धुरंधर फिल्म में अपने करिदार 'मेजर इकबाल' के लिए खूब तारीफें बटोर रहा है। हम बात कर रहे हैं अर्जुन रामपाल की। एक छोटे शहर में जन्मे अर्जुन रामपाल ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग से मिसाल पेश की है और लायक होने के बाद भी उन्होंने हक की शोहरत नहीं मिली है। आज जानते हैं अर्जुन रामपाल के फिल्मी और असल जिंदगी की कहानी। 

छोटे शहर से मुंबई तक कमाया नाम

मध्य प्रदेश के छोटे शहर जबलपुर में जन्मे अर्जुन रामपाल ने अपनी स्कूलिंग यहीं से की है। अर्जुन जब स्कूल में थे तभी उन्हें अपने परिवार को टूटते देखना पड़ा। अर्जुन के मां-पिता का तलाक हो गया और उन्हें मां के साथ रहना पड़ा। अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अर्जुन ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। कॉलेज के दिनों से ही अर्जुन को मॉडलिंग का शौक था और एक पार्टी में उनकी मुलाकात डिजाइनर रोहित बाल से हुई। रोहित ने अपने एक शो के लिए एक मॉडल की तलाश थी और उन्होंने अर्जुन रामपाल को कास्ट कर लिया। बस यहीं से अर्जुन का मॉडलिंग सफर शुरू हो गया। 90 के दशक में अर्जुन रामपाल इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी मॉडलिंग के लिए पहचाने जाने लगे थे। इतना ही नहीं जॉन अब्राहिम जैसे मॉडल को भी कड़ी टक्कर दिया करते थे। 

फिल्मों में किए धाकड़ किरदार

अर्जुन रामपाल ने अब तक अपने करियर में 66 से ज्यादा फिल्मों और ओटीटी सीरीज में काम किया है। इतना ही नहीं हीरो से लेकर विलेन तक के किरदारों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। हाल ही में आई फिल्म धुरंधर में अपने करिदार के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। रॉवन फिल्म का विलेन हो या फिर रॉक ऑन का हीरो हर किरदार में रंग जमाने वाले अर्जुन रामपाल को कभी भी हक की शोहरत नहीं मिली है। इसके बाद भी अर्जुन रामपाल ने अपने करियर में खूब काम किया है और आज आज भी कमाल करते नजर आते रहते हैं। फिल्म धुरंधर के लिए उन्हें खूब तारीफें बटोर रही हैं। अर्जुन रामपाल ने 2023 में बेटे के जन्म की खुशखबरी दी थी और चौथी बार पिता बने थे। अब अर्जुन रामपाल लगातार अपनी फिल्मों से खूब तारीफें बटोरते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- 2025 की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्में, 10 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म, साउथ ने जमाई धाक

स्टारकिड हीरोइन जिसके लिए मनहूस रहा 2025, डेब्यू में ही महाफ्लॉप साबित हुई फिल्म, काम नहीं आया फिल्मी खानदान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement