Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. गैस चूल्हे से चिकनाई और चिपचिपाहट कैसे हटाएं, ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

गैस चूल्हे से चिकनाई और चिपचिपाहट कैसे हटाएं, ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

How to Remove Grease and Stickiness from a Gas Stove: गैस चूल्हे से चिकनाई और चिपचिपाहट हटाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन कुछ आसान घरेलू नुस्खे (Home Remedies) इसे साफ करने में आपकी मदद कर सकते हैं। यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

Written By: Ritu Raj
Published : Dec 12, 2025 03:05 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 03:05 pm IST
गैस चूल्हे से चिकनाई और चिपचिपाहट कैसे हटाएं- India TV Hindi
Image Source : COOK & STITCH WITH ME/YOUTUBE गैस चूल्हे से चिकनाई और चिपचिपाहट कैसे हटाएं

गैस चूल्हे का इस्तेमाल दिन में कई बार होता है। उस पर तेल और मसालों की छींटे पड़ती रहती है जिससे धीरे-धीरे उसकी सतह पर चिकनाई जम जाती है। लगातार इस्तेमाल होने से इस पर चिपचिपाहट आ जाती है। ऐसे में इसकी रोजाना सफाई करना बेहद जरूरी होता है। समय रहते इसकी सफाई न की जाए तो इस पर चिकनाई की मोती परत जम जाती है। जिसे हटाना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी गैस चूल्हे से चिकनाई हटाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।

नींबू और नमक का मिश्रण

यह नुस्खा चिकनाई हटाने में बहुत असरदार है। इसके लिए आपको चाहिए 1 नींबू का रस, 2-3 बड़े चम्मच नमक। नींबू के रस में नमक मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट जैसा बना लें। इस मिश्रण को चिकनाई वाली जगह पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब, एक स्क्रबर से हल्के हाथ से रगड़ें। गीले कपड़े से पोंछ लें। चिकनाई और चिपचिपाहट दोनों हट जाएगी।

बेकिंग सोडा और सिरका

बेकिंग सोडा और सिरका की मदद से भी आप आसानी से चिकनाई और चिपचिपाहट हटा सकते हैं। इसके लिए गैस चूल्हे के चिकने हिस्सों पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें। अब, एक स्प्रे बोतल में सिरका भरकर बेकिंग सोडा के ऊपर स्प्रे करें। इसे 5-10 मिनट तक प्रतिक्रिया करने दें। फिर एक स्पंज या कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।

गर्म पानी और डिश सोप

एक बाल्टी या टब में गर्म पानी लें। उसमें डिश सोप की कुछ बूंदें डालें। चूल्हे के बर्नर और स्टैंड को निकालकर इस घोल में 15-20 मिनट के लिए डुबो दें। बाकी चिकने हिस्से को घोल में भीगे हुए कपड़े या स्पंज से रगड़कर साफ करें। फिर साफ़ पानी से धोकर या पोंछकर सुखा लें।

नमक और अल्कोहल/पेट्रोलियम जेली

चूल्हे की सतह पर थोड़ा सा नमक फैलाएं। नमक के ऊपर कुछ बूंदें रबिंग अल्कोहल (Rubbing Alcohol) या थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) डालें। इसे कुछ देर लगा रहने दें। एक कपड़े या स्पंज से रगड़ें। नमक एक अपघर्षक (Abrasive) के रूप में काम करेगा जिससे चिकनाई और चिपचिपाहट आसानी से दूर हो जाएगी। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement