सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद अब सुपर लीग स्टेज के मैचों की शुरुआत हो गई है, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए दिख रहे हैं। इसमें एक नाम हाल में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का भी शामिल है, जो सुपर लीग स्टेज में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर 12 दिसंबर को उतरे। जायसवाल इस मैच में बड़ी पारी तो खेलने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन उन्होंने करीब 150 के स्ट्राइक रेट से रन जरूर बनाए।
यशस्वी ने अपनी पारी में लगाई कुल 6 बाउंड्री
हैदराबाद की टीम ने सुपर लीग स्टेज में मुंबई के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ अजिंक्य रहाणे उतरे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी देखने को मिली। वहीं रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद यशस्वी ने रनों की गति को धीमे नहीं होने दिया लगातार बाउंड्री निकालते रहे, हालांकि वह 29 के निजी स्कोर पर नितिन साई यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल का उनकी इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 150 के करीब का देखने को मिला तो वहीं उन्होंने कुल 6 बाउंड्री भी लगाई। हालांकि मुंबई की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और पूरी टीम 18.5 ओवर्स में 131 रन बनाकर सिमट गई।
मोहम्मद सिराज ने गेंद से दिखाया कमाल
टीम इंडिया की वनडे और टी20 स्क्वाड से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मुकाबले में हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें उनका गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सिराज ने मुंबई के खिलाफ मैच में अपने 3.5 ओवर्स की गेंदबाजी में सिर्फ 17 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा चामा वी मिलिंद और तनय त्यागराजन ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं नितिन साई यादव और मोहम्मद अरफाज अहमद भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
IPL 2026: मुंबई इंडियंस की टीम तैयार, अब इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट
शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरा टीम इंडिया का पूर्व दिग्गज, आईपीएल को लेकर नहीं है कोई चिंता