-
Image Source : Instagram/@msaru15
बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार हैं, जिनकी लव स्टोरी लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। ऐसे ही एक स्टार हैं, आर माधवन, जो इन दिनों 'धुरंधर' में अपने किरदार के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने आईबी चीफ अजय सान्याल का किरदार निभाया है। आर माधवन का करियर हमेशा से ही उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं आज फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सुर्खियों में रहने वाले माधवन एक समय पर टीचर रह चुके हैं और उन्होंने अपनी ही स्टूडेंट से शादी की है।
-
Image Source : Instagram/@msaru15
लाखों दिलों की धड़कन बनने से पहले आर माधवन एक पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट टीचर हुआ करते थे जो छात्रों अपने छात्रों को आत्मविश्वासी बनाने में मदद करते थे। लेकिन, उनकी एक स्टूडेंट उनकी जिंदगी में ऐसे आई कि अब उनकी पत्नी और बेटे की मां बन चुकी है। जी हां, आर माधवन की पत्नी सरिता बिरजे कभी उनकी स्टूडेंट हुआ करती थीं।
-
Image Source : Instagram/@msaru15
1991 में, कोल्हापुर में सरिता बिरजे ने माधवन की पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट क्लास में दाखिला लिया, जो एविएशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थीं। जब सरिता को पहली नौकरी मिली तो उन्होंने माधवन को शुक्रिया कहने के लिए डिनर पर बुलाया और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और आखिरकार 1999 में सात जन्मों के बंधन में बंध गए।
-
Image Source : Instagram/@msaru15
सरिता बिरजे, आर माधवन की वो डोर हैं जो उनके साथ उन दिनों से साथ हैं जब माधवन कोई स्टार नहीं थे। दोनों एक-दूसरे को फेम मिलने से बहुत पहले से जानते थे और आज भी साथ हैं। आर माधवन अब साउथ से लेकर बॉलीवुड तक पर राज कर रहे हैं, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन सरिता बिरजे की जगह माधवन की जिंदगी में जरा भी टस से मस नहीं हुई है।
-
Image Source : Instagram/@msaru15
आर माधवन ने 1997 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पहली बार वह एक इंग्लिश फिल्म 'इन्फर्नो' (1997) में नजर आए और भारतीय फिल्मों में उनके अभिनय करियर की बात करें तो उनकी पहली भारतीय फिल्म कन्नड़ भाषा में थी, जिसका नाम 'शांति शांति शांति' था। लेकिन, माधवन के लिए सबसे बड़ी ब्रेकथ्रू साबित हुई मणिरत्नम की 'अलाई पयुथे', इसी तमिल फिल्म ने उन्हें स्टारडम की ओर आगे बढ़ाया।
-
Image Source : Instagram/@msaru15
इस फिल्म के बाद फिल्मी दुनिया में आर माधवन की डिमांड और फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही थी, लेकिन सबसे सराहनीय बात ये रही कि उनके स्टारडम का सरिता के साथ उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं हुआ। माधवन अक्सर अपनी लेडी लव को अपनी फिल्मों के सेट पर भी लेकर आते थे। दोनों की शादी को 26 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है।
-
Image Source : Instagram/@msaru15
आर माधवन अपने रिश्ते की लंबी उम्र का श्रेय विश्वास, पर्सनल स्पेस और ह्यूमर को देते हैं। यही नहीं, माधवन का ये भी मानना है कि "कोई भी पुरुष अपनी पत्नी से बहस नहीं जीत सकता"। यही नहीं, माधवन के सारे फाइनेंस भी उनकी पत्नी ही मैनेज करती हैं और वह उनके मोबाइल का पासवर्ड भी जानती हैं। माधवन और सरिता का एक बेटा भी है, जिनका नाम वेदांत है और वह नेशनल लेवल एथलीट हैं।