Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जेल में इमरान खान और उनकी बेगम पर आसिम मुनीर कर रहा कौन-कौन से अत्याचार? खैबर पख्तूनख्वा के CM ने किया बड़ा खुलासा

जेल में इमरान खान और उनकी बेगम पर आसिम मुनीर कर रहा कौन-कौन से अत्याचार? खैबर पख्तूनख्वा के CM ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान की जेल में इमरान खान और बुशरा बीबी के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों ने पड़ोसी मुल्क की सियासत में भूचाल ला दिया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री शोएब अफरीदी का दावा है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद उनकी, इमरान से मुलाकात तक नहीं होने दी जा रही।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 12, 2025 05:24 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 05:24 pm IST
atrocities on Imran khan in prison- India TV Hindi
Image Source : AP जेल में इमरान खान पर अत्याचार के आरोप लग रहे हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर उबाल है। अदियाला जेल की ऊंची दीवारों के पीछे इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीवी के साथ क्या हो रहा है, इसको लेकर पड़ोसी मुल्क में बवाल मचा हुआ है। इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम मोहम्मद शोएब अफरीदी के आरोपों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हाउस तक हलचल मचा दी। सीएम मोहम्मद शोएब अफरीदी का कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीबी के साथ जेल में जैसा व्यवहार हो रहा है, जो न सिर्फ “अन्यायपूर्ण” है बल्कि “अमानवीय” भी है। मोहम्मद शोएब अफरीदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI के संस्थापक इमरान खान और उनकी बीवी बुशरा बीबी के साथ जेल में दुर्व्यवहार हो रहा है।

जेल में इमरान और बुशरा बीवी के साथ दुर्व्यवहार

खैबर पख्तूनख्वा के सीएम मोहम्मद शोएब अफरीदी का ये स्टेटमेंट ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही जेल प्रशासन ने उनको इमरान खान से मिलने की इजाजत देने से इनकार किया था। Provincial Cabinet की मीटिंग में खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अफरीदी ने कहा कि भीषण सर्दी के बावजूद दोनों को ना ही गर्म कपड़े दिए जा रहे और न ही रोजाना की जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इमरान खान की बहनों पर पानी की बौछार से भड़के

इसके अलावा, मोहम्मद शोएब अफरीदी ने इमरान खान की बहनों पर पानी फेंकने को “शर्मनाक” बताया। उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा सरकार ऐसे “अमानवीय व्यवहार” की कड़ी आलोचना करता है। उनका दावा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें यानी एक निर्वाचित सीएम को अपनी ही पार्टी के संस्थापक से नहीं मिलने दिया जा रहा है।

जेल में कब से बंद हैं इमरान खान

गौरतलब है कि 73 साल के इमरान खान, अगस्त 2023 से अलग-अलग मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। बुधवार तड़के जेल के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे PTI समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों का उपयोग किया था। इन प्रदर्शन में इमरान खान की बहनें, PTI के जनरल सेक्रेटरी सलमान अकरम राजा और प्रांतीय अध्यक्ष जुनैद अकबर खान सहित तमाम सीनियर नेता भी थे। अफरीदी ने चेताया है कि अगर केंद्र सरकार में PTI दोबारा सरकार में आती है तो पाकिस्तान की केंद्र और पंजाब सरकार को इस दुर्व्यवहार के नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: तुर्कमेनिस्तान के Peace and Trust फोरम में जुटे रूस, तुर्की, ईरान जैसे देश; पुतिन ने पाक PM शहबाज को किया इग्नोर

लश्कर-ए-तैयबा ने दी तालिबान को सीधी धमकी, कहा-पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर अफगानिस्तान पर करेंगे हमला

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement