Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को रिलीज होगा बॉर्डर-2 का टीजर, विजय दिवस पर दिखेगी फिल्म की झलकियां

खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को रिलीज होगा बॉर्डर-2 का टीजर, विजय दिवस पर दिखेगी फिल्म की झलकियां

'बॉर्डर-2' फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले 16 दिसंबर को विजय दिवस पर इसका टीजर रिलीज होने वाला है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 12, 2025 07:10 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 07:10 pm IST
Border 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@TSERIESFILMS बॉर्डर-2

बॉर्डर 2 फिल्म को लेक दर्शक काफी उत्साहित हैं और शुक्रवार को मेकर्स ने इसके टीजर रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। ये मोस्ट अवेटेड टीडक टीजर 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर लॉन्च होने वाला है, जो 1971 के युद्ध की विजय का जश्न मनाता है। बॉर्डर 2 के निर्माता टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स ने फिल्म के चारों नायकों की एक साथ एक शानदार तस्वीर जारी की है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की दमदार चौकड़ी दिखाई दे रही है। अलग-अलग जारी किए गए किरदारों के पोस्टरों से पैदा हुए उत्साह के बाद  इस नए सामूहिक पोस्टर में चारों को एक साथ दिखाया गया है, जो फिल्म की भव्यता, तीव्रता और देशभक्ति की भावना को और भी बढ़ा देता है।

सनी देओल का दिखेगा घातक रूप?

यह तस्वीर हर अभिनेता के मोर्चे पर दिखाए गए विशिष्ट साहस को दर्शाती है। सनी देओल अपने प्रतिष्ठित, युद्ध में माहिर अवतार में, वरुण धवन कर्तव्य के प्रति दृढ़ और अटूट संकल्प के साथ, दिलजीत दोसांझ संघर्ष के बीच अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए और अहान शेट्टी निडर, युवा साहस को प्रदर्शित करते हुए नजर आ रहे हैं। अलग-अलग जारी किए गए पोस्टरों को मिलाकर जारी किया गया यह पोस्टर बॉर्डर 2 के मूल में निहित भाईचारे, बलिदान और भावनाओं का एक सशक्त प्रमाण है। बढ़ती उत्सुकता को और बढ़ाते हुए निर्माताओं ने घोषणा की है कि टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे विजय दिवस के अवसर पर जारी किया जाएगा। 

युद्ध की ऐतिहासिक जीत मनाता है विजय दिवस

विजय दिवस भारत की 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक विजय का स्मरणोत्सव है और देश के सैनिकों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। यह महत्व टीजर के अनावरण को और भी बड़ा बनाता है, जिससे फिल्म की देशभक्तिपूर्ण कहानी में और भी निखार आता है। बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता सहित एक सशक्त निर्माण टीम द्वारा समर्थित और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और अदम्य भावना को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाती है और दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की एक शानदार यात्रा पर ले जाती है। देशभक्ति और साहस की इस ऐतिहासिक गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि 'बॉर्डर-2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है।

ये भी पढ़ें- आर्मी में कर्नल थे एक्ट्रेस के पिता, देश के लिए दी थी शहादत, अब बेटी करती है फिल्मी दुनिया पर राज

धुरंधर का वो एक्टर जिसे नहीं मिली हक की शोहरत, कभी जॉन अब्राहिम को देते थे टक्कर, 50 की उम्र में बने पिता

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement