आईसीसी रैंकिंग में भारत और न्यूजीलैंड का हाल क्या है, ये हमने आपको सीरीज के आगाज से पहले बताया था। अब जबकि चार मैच हो गए हैं, उसके बाद आपके इस पर एक और नजर डाली जानी चाहिए। भारतीय टीम ने पहले तीन मैच जीत लिए हैं, लेकिन चौथे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चलिए आईसीसी की अपडेट रैंकिंग क्या है, आपको बताते हैं।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज
भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया की सेहत पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। टीम इंडिया अभी रैंकिंग में पहले नंबर पर है और उसकी रेटिंग 272 की है। पहले तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था, इसलिए चौथे मुकाबले में मिली हार का असर नहीं पड़ा है। इतना ही नहीं, अभी भारतीय टीम को पहले नंबर से हटा पाना भी किसी के लिए आसान नहीं होने वाला। दूसरे नंबर की टीम से भारत ने काफी अच्छी लीड बना रखी है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर
आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 267 की है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस मैच में जीत हार से ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग पर असर पड़ेगा। हालांकि फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर पहुंच जाएगी, इसकी संभावना ना के बराबर है।
इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर काबिज
इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका के दौरे पर है, जहां उसे तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम अभी आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर तीन पर है और उसकी रेटिंग 258 की है। इंग्लैंड की रेटिंग में भी इस सीरीज के दौरान बदलाव होगा। बात अगर न्यूजीलैंड की करें तो ये टीम नंबर चार पर है। सीरीज का चौथा मैच जीतने के बाद भी उसकी सेहत ज्यादा नहीं सुधरी है। टीम की रेटिंग अभी 251 की चल रही है। इसके बाद नंबर पांच पर साउथ अफ्रीका की टीम है।
टी20 विश्व कप के दौरान बदलेगी रैंकिंग
टॉप 5 की रेटिंग पर नजर डालें तो पता चलता है कि टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम पहले नंबर पर ही रहेगी, उसकी कुर्सी हिलाने वाला कोई नहीं है। क्योंकि उसकी लीड काफी ज्यादा है। विश्व कप का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, इसी दिन तीन मैच खेले जाएंगे, इससे पहले टीमें अपनी अपनी आखिरी तैयारियों को अंजाम दे रही हैं। हालांकि विश्व कप के दौरान इस रैंकिंग में खूब उठापटक होगी, जिसे देखना दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा
T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल