आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को हर तरफ से खूब सराहना मिल रही है। कई अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं ने रणवीर सिंह की इस फिल्म की तारीफ की है। अब फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी भी इस जासूसी एक्शन एडवेंचर फिल्म की प्रशंसा करने वाले सेलेब्रिटीज की कतार में शामिल हो गए हैं। रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'धुरंधर' और फिल्म टीम की तारीफ करते हुए लिखा, 'आदित्य धर और टीम को सलाम, आपने कमाल कर दिया, रणवीर मेरे भाई, 'अपना टाइम आ गया' अक्षय को सालों से जिस प्यार और सम्मान का हकदार अभिनेता के तौर पर वह मिल रहा है, उसे देखकर खुशी हो रही है।' फिल्म निर्माता ने आदित्य की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, 'आदित्य, मुझे आज भी याद है वो रात जब 'उरी' रिलीज़ होने से पहले हम सब साथ मिलकर फिल्म देख रहे थे। 'उरी' से लेकर 'धुरंधर' तक निर्माता और निर्देशक के तौर पर तुम्हारा सफर प्रेरणादायक है।' रोहित ने इसे नया हिंदी सिनेमा बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है, मेरे भाई। ये नया हिंदी सिनेमा है, अब ये घुस के मरेगा। 19 मार्च का इंतजार है।'
रोहित शेट्टी की पोस्ट पर आदित्य धर की प्रतिक्रिया
जल्द ही, आदित्य धर ने कमेंट सेक्शन में रोहित शेट्टी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद, रोहित भैया। आपके प्यार और सराहना ने हम सभी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला दी।' आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और राकेश बेदी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आते हैं। अर्जुन रामपाल का खलनायक का किरदार आपको जरूर प्रभावित करेगा। इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में सारा अर्जुन, रणवीर सिंह की प्रेमिका की भूमिका में हैं। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म
धुरंधर फिल्म ने भारत में 216 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को पूरे बॉलीवुड ने प्यार ने दिया है। ऋतिक रोशन से लेकर कई दिग्गज सितारों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना इस फिल्म को समकालीन फिल्मों से अलग बनाता है। उदाहरण के लिए धुरंधर संजय दत्त के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, पहली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (435 करोड़ रुपये) है। यहां तक कि शाहरुख खान के साथ रा.वन (116 करोड़ रुपये) और ओम शांति ओम (78 करोड़ रुपये) में खलनायक की भूमिकाओं को भी ध्यान में रखते हुए, अर्जुन रामपाल की किसी भी फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का शुद्ध संग्रह नहीं किया है। हालांकि अक्षय खन्ना की लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म छावा ने इसी साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 600 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध कमाई की।
ये भी पढ़ें- आर्मी में कर्नल थे एक्ट्रेस के पिता, देश के लिए दी थी शहादत, अब बेटी करती है फिल्मी दुनिया पर राज