Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. अर्शदीप सिंह बनाम जसप्रीत बुमराह, 69 टी20 मैचों के बाद ऐसा था दोनों का प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह बनाम जसप्रीत बुमराह, 69 टी20 मैचों के बाद ऐसा था दोनों का प्रदर्शन

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Dec 11, 2025 12:03 am IST, Updated : Dec 11, 2025 12:03 am IST
  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल में ही टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वहीं उनसे पहले अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा किया था। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बीच टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल में ही टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वहीं उनसे पहले अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा किया था। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बीच टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • अर्शदीप सिंह ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 69 मुकाबले खेले हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का 69-69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.37 के औसत से 107 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बुमराह ने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17.94 के औसत से 87 विकेट हासिल किए थे।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 69 मुकाबले खेले हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का 69-69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.37 के औसत से 107 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बुमराह ने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17.94 के औसत से 87 विकेट हासिल किए थे।
  • अर्शदीप सिंह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन देखा जाए तो वह 9 रन देकर 4 विकेट है। वहीं जसप्रीत बुमराह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट था।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन देखा जाए तो वह 9 रन देकर 4 विकेट है। वहीं जसप्रीत बुमराह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट था।
  • अर्शदीप सिंह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह 8.35 का है। जसप्रीत बुमराह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह इस मामले में काफी बेहतर है जो सिर्फ 6.30 का था।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह 8.35 का है। जसप्रीत बुमराह का 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह इस मामले में काफी बेहतर है जो सिर्फ 6.30 का था।
  • अर्शदीप सिंह 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एकबार भी किसी मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन उन्होंने 2 बार एक मैच में चार विकेट हॉल जरूर हासिल किया है। जसप्रीत बुमराह 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी 5 विकेट हॉल नहीं लिया था।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एकबार भी किसी मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन उन्होंने 2 बार एक मैच में चार विकेट हॉल जरूर हासिल किया है। जसप्रीत बुमराह 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी 5 विकेट हॉल नहीं लिया था।
  • अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह में से किस भारतीय गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंके हैं तो इस मामले में बुमराह साफतौर पर आगे दिखाई देते हैं। जसप्रीत बुमराह ने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 12 मेडन ओवर्स फेंके थे तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 मेडन ओवर्स फेंके हैं।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह में से किस भारतीय गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंके हैं तो इस मामले में बुमराह साफतौर पर आगे दिखाई देते हैं। जसप्रीत बुमराह ने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 12 मेडन ओवर्स फेंके थे तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 मेडन ओवर्स फेंके हैं।