भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने एकतरफा 101 रनों से अपने नाम करते हुए शानदार शुरुआत की है। अब इस टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसमें एकबार फिर से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। वहीं इस मुकाबले की पिच को लेकर भी सभी का ध्यान रहेगा, जिसमें बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मदद मिलेगी इसको लेकर दोनों कप्तानों का ध्यान रहेगा, जिसमें टॉस की भी भूमिका अहम रहने वाली है।
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का ले सकती फैसला
पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अब तक टीम इंडिया ने यहां पर कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन आईपीएल के मैच जरूर खेले गए हैं। इस स्टेडियम में अब तक बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है, जिसमें दूसरी पारी के दौरान ओस के चलते रन बनाना काफी आसान हो जाता है। यहां पर आईपीएल के अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 5 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 170 रनों के करीब का देखने को मिला है, ऐसे में पहले बैटिंग करने वाली टीम को कम से कम 200 रनों का स्कोर बनाने का प्रयास करना होगा।
शुभमन गिल पर एकबार फिर रहेगी सभी की नजरें
टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में जीत दिलाने में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल हुआ था, जिसमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। ऐसे में मुल्लांपुर में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मैच में सभी की नजरें गिल के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, कि वह इस मुकाबले में बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव जो पहले मैच बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे उनका भी प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मैच, नोट कर लीजिए मुकाबले की डेट
ICC Rankings: विराट कोहली ने मारी बहुत लंबी छलांग, अब रोहित शर्मा के सामने चुनौती