बिग बॉस 19 के दौरान म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक लगातार चर्चा में बने रहे। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में शो के दौरान खुलकर बात की। उन्होंने अपनी पारिवारिक समस्याओं के बारे में भी कई खुलासे किए। अब बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी अमाल मलिक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी वजह है उनका एक दावा, जो उन्होंने शो में जाने से पहले किया था। दरअसल, अमाल मलिक ने दावा किया था कि 'कबीर सिंह' का सुपरहिट गाना 'बेखयाली' उनका है। इस पर अब सचेत-परंपरा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अमाल मलिक के दावे को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
माफी मांगें अमाल मलिक- सचेत-परंपरा
फेमस सिंगर-संगीतकार और पति-पत्नी सचेत और परंपरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अमाल मलिक के दावे को लेकर नाराजगी जताई है। इसी के साथ उन्होंने म्यूजिक कंपोजर से माफी मांगने को भी कहा है। इस वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर अमाल मलिक के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि अमाल मलिक का कहना है कि ये गाना उन्होंने बनाया है तो उन्हें क्या डायरेक्टर ने आकर कहा कि तुम्हारा गाना चोरी हो गया है। सचेत-परंपरा ने दावा किया कि अमाल का दावा पूरी तरह से गलत है और उनके इस दावे ने उनके मेंटल पीस पर असर डाला है।
सच सामने लाना जरूरी हैः सचेत-परंपरा
सचेत और परंपरा ने बुधवार को एक जॉइंट वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ने अमाल मलिक के दावों को लेकर उन्हें निशाने पर लिया और उनसे सार्वजनिक माफी मांगने की डिमांड की। कपल ने अपने वीडियो में कहा- 'नमस्कार दोस्तों, हम सचेत और परंपरा हैं, और यह मामला अब बेहद गंभीर हो गया है। यह अमाल मलिक से संबंधित है। दरअसल, हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें इन सब बातों को स्पष्ट करना पड़ेगा, लेकिन यह सब हमने खुद ही गढ़ा है। हम 'बेखयाली' की बात कर रहे हैं, जिसे अमल मलिक का दावा है कि उन्होंने कुछ समय पहले बनाया था। हमारे पास अमाल मलिक से हुई सारी बातचीत है; हमारे पास कबीर सिंह टीम से हुई सारी बातचीत है क्योंकि इस गाने को बनाते समय पूरी कबीर सिंह टीम मौजूद थी। हर धुन, हर संगीत, हर संगीत संयोजन, हर बोल पूरी टीम की मौजूदगी में तैयार किए गए थे, और यह पूरी तरह से सचेत और परंपरा की रचना है।'
अमाल को सचेत-परंपरा का जवाब
उन्होंने अमाल की उस टिप्पणी का भी जवाब दिया कि "पसंदीदा लोग लेबल से जुड़ते हैं।" कपल ने स्पष्ट किया, "हम कभी टी-सीरीज के साथ नहीं थे, कबीर सिंह के आने से पहले हम कभी टी-सीरीज का हिस्सा नहीं थे।" सचेत-परंपरा आगे कहते हैं- 'हम आउटसाइडर्स हैं, कोई हमें फेवर क्यों करेगा? या अगर हम किसी छोटे शहर से आए होते, तो क्या कोई हमें अपना गाना सुनाता और हमसे वैसा ही गाना बनाने की उम्मीद करता? अगर अमाल को लगता है कि गाना चोरी हुआ है, तो उन्होंने रिलीज के बाद बधाई क्यों दी? आप ही पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे मैसेज करके कहा था कि आप हमारे गाने का इंतजार था।' अमाल से पब्लिकली माफी की मांग करते हुए सचेत-परंपरा ने कहा कि उनके दावे से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और अगर अमाल माफी नहीं मांगते तो वह इसके खिलाफ एक्शन लेंगे।
क्या था अमाल मलिक का दावा?
बता दें, अमाल मलिक ने सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए अमाल मलिक ने दावा किया था कि उन्होंने और संदीप रेड्डी वांगा ने मिलकर 'कबीर सिंह' का पूरा एलबम तैयार किया था, लेकिन बाद में उनका योगदान सिर्फ एक गाने तक ही सिमटकर रह गया। उन्होंने इसी दौरान ये भी दावा किया था कि सचेत-परंपरा का 'बेखयाली' भी उनके द्वारा दी गई रिफरेंस धुनों पर आधारित था।
ये भी पढ़ेंः कभी करण कुंद्रा के प्यार में दीवानी थी एक्ट्रेस, अब क्रिकेट होस्ट पर हारी दिल, शेयर कीं लवी-डवी फोटोज