Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कभी करण कुंद्रा के प्यार में दीवानी थी एक्ट्रेस, अब क्रिकेट होस्ट पर हारी दिल, शेयर कीं लवी-डवी फोटोज

कभी करण कुंद्रा के प्यार में दीवानी थी एक्ट्रेस, अब क्रिकेट होस्ट पर हारी दिल, शेयर कीं लवी-डवी फोटोज

कृतिका कामरा एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कभी एक्ट्रेस टीवी एक्टर करण कुंद्रा के प्यार में थीं, लेकिन सालों पहले दोंनों का ब्रेकअप हो गया। अब कृतिका ने खुद उस शख्स के नाम से पर्दा उठाया है, जिन्होंने उनकी जिंदगी में एंट्री ली है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 10, 2025 05:07 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 05:07 pm IST
kritika kamra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KKAMRA कृतिका कामरा।

टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। कृतिका एक समय पर 'कितनी मोहब्बत है' के अपने को-स्टार करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी रोमांस फरमाया और अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। लेकिन, सालों साथ रहने के बाद दोनों ने अचानक ब्रेकप करके अपने रास्ते अलग कर लिए। कृतिका से ब्रेकअप के बाद जहां करण कुंद्रा की जिंदगी में पहले अनुषा दांडेकर की एंट्री हुई तो वहीं अब वह तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में हैं। दूसरी तरफ कृतिका अब तक अपना पूरा फोकस अपने काम पर रख रही थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं और क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया  है।

गौरव कपूर को डेट कर रही हैं कृतिका

हाल ही में कृतिका कामरा ने इंस्टाग्राम पर गौरव कपूर के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस को भरोसा हो गया है कि कृतिका, गौरव कपूर को डेट कर रही हैं। कृतिका कामरा ने इंस्टाग्राम पर गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे की तस्वीरें क्लिक करते हुए ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाते नजर आए।

गौरव-कृतिका ने पहने मैचिंग स्नीकर्स

कृतिका और गौरव ने मैचिंग स्नीकर्स भी पहने थे। एक वीडियो में वे न्यूयॉर्क के मशहूर कैफे 'बब्बीज़ कप्स' से ड्रिंक पीते हुए दिखे, जिससे संकेत मिलता है कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। कृतिका ने कैप्शन में लिखा, "ब्रेकफास्ट विद", और तस्वीरों के साथ ही इस बात की ओर इशारा कर दिया कि वह क्या कहना चाहती हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर और उनके सेलिब्रिटी दोस्त भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। जहां कुछ ने एक्ट्रेस को गौरव कपूर के साथ देखकर खुशी जाहिर की तो कुछ ने हैरानी जताई।

फैंस का रिएक्शन

 गौरव और कृतिका की इन तस्वीरों पर उनके कई सेलिब्रिटी दोस्तों ने प्रतिक्रिया दी है। गौरव के करीबी दोस्त अभिनेता अंगद बेदी ने इस जोड़े पर तंज कसते हुए लिखा, "फटा पोस्टर निकला हीरो"। अन्य लोगों ने लिखा, "क्यूट कपल", वहीं एक ने लिखा- "हाहाहा, ये बहुत पसंद आया!" वहीं एक ने हैरानी से सवाल करते हुए लिखा- "क्या आप दोनों डेटिंग कर रहे हैं?"

कृतिका कामरा और गौरव कपूर के बारे में जरूरी बातें

गौरव कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री-मॉडल कीरत भट्टल से शादी की थी। दोनों 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2021 में ऐसी खबरें थीं कि गौरव और कीरत का तलाक हो चुका है। वहीं, कृतिका का नाम कभी 'कितनी मोहब्बत है' के सह-कलाकार करण कुंद्रा के साथ जुड़ा था। बाद में, उनका नाम 'मित्रों' के को-एक्टर जैकी भगनानी के साथ भी जोड़ा गया। ये सभी रिश्ते और अफवाहें जल्द ही शांत हो गईं।

इस सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं कृतिका

काम की बात करें तो, कृतिका कपूर 'कितनी मोहब्बत है' से घर-घर में मशहूर हो गईं। इसके बाद उन्होंने 'कुछ तो लोग कहेंगे' और 'रिपोर्टर्स' (2015) जैसे शो में काम किया। पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने ओटीटी और फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है, और 'तांडव' (2021), 'बंबई मेरी जान' (2023) और 'भीड़' (2023) जैसी फिल्मों में नज़र आईं। वहीं गौरव कपूर की बात करें तो वह अपने लोकप्रिय क्रिकेट चैट शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2008 से 2017 तक आईपीएल के दौरान एक्स्ट्रा इनिंग्स टी20 की होस्टिंग की जिम्मेदारी भी संभाली। गौरव कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं, जिनमें 'डरना मना है' (2003), 'ए वेडनेसडे' (2008) और 'बैड लक गोविंद' (2009) जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः अमजद खान की भाभी थी 'चंद्रकांता' की विषकन्या, 'गब्बर' के छोटे भाई से की थी शादी, 57 की उम्र में भी हैं सुपर फिट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement