Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमजद खान की भाभी थी 'चंद्रकांता' की विषकन्या, 'गब्बर' के छोटे भाई से की थी शादी, 57 की उम्र में भी हैं सुपर फिट

अमजद खान की भाभी थी 'चंद्रकांता' की विषकन्या, 'गब्बर' के छोटे भाई से की थी शादी, 57 की उम्र में भी हैं सुपर फिट

'शोले' के गब्बर यानी अमजद खान के भाई इम्तियाज की पत्नी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और छोटे पर्दे पर कई अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों के दिल चीत चुकी हैं। हालांकि, कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने अमजद खान के भाई इम्तियाज खान से शादी की थी।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 10, 2025 06:30 am IST, Updated : Dec 10, 2025 06:30 am IST
krutika desai- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JAAVEDJAAFERY कृतिका देसाई ने 23 की उम्र में अमजद खान के भाई से शादी की थी।

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस इंडस्ट्री में काम करते आए हैं। 'शोले' में 'गब्बर' की भूमिका निभाने वाले अमजद खान भी ऐसे ही कलाकारों में से थे। अमजद खान जाने-माने अभिनेता जयंत उर्फ जकारिया खान के बेटे थे, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का डंका बजाया था। जंयत ने 1975 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनके पीछे एक तरफ अमजद खान बॉलीवुड में अपने अभिनय तो वहीं उनके भाई इम्तियाज खान अपने निर्देशन से धाक जमाए रहे। लेकिन, क्या आप जानते हैं अमजद खान के छोटे भाई की पत्नी भी एक्टिंग इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। हम बात कर रहे हैं 'चंद्रकांता' (1994) में विषकन्या के किरदार में नजर आईं अभिनेत्री कृतिका देसाई के बारे में, जो टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।

अमजद खान के छोटे भाई से किया था निकाह

कृतिका देसाई ने अमजद खान के छोटे भाई इम्तियाज खान से शादी की थी। हालांकि, इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि दोनों ने कब शादी की, लेकिन 2020 में इम्तियाज खान के निधन से पहले तक दोनों शादीशुदा थे और दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आयशा खान है। एक तरफ कृतिका हैं जो 57 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और दूसरी तरफ उनकी बेटी आयशा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

कैसे हुई मुलाकात?

कृतिका देसाई एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। वहीं इम्तियाज एक जाने-माने डायरेक्टर थे, जिन्होंने कई टीवी शोज का निर्देशन किया था और इसी दौरान उनकी कृतिका देसाई से मुलाकात हुई थी। इम्तियाज और कृतिका में सिर्फ धर्म का ही नहीं उम्र का भी बड़ा अंतर था, दोनों के बीच 18 साल का अंतर था। जब कृतिका 23 साल की थीं, इम्तियाज 41 के थे और इसी दौरान दोनों ने शादी की थी। उम्र और धर्म में अंतर के बावजूद भी दोनों ने एक-दूसरे को चुना और इम्तियाज के निधन तक दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा।

57 की उम्र में भी बेहद फिट हैं कृतिका

हाल ही में कृतिका देसाई टीवी एक्ट्रेस सारा खान और कृष पाठक की शादी में पहुंची थीं, जहां उन्हें देखकर सब हैरान रह गए। 57 की उम्र में भी कृतिका बिलकुल फिट हैं। इस दौरान उन्होंने एक व्हाइट अनारकली सूट पहना था, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आया। बता दें, कृतिका देसाई कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं और अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं। उनके सबसे सफल टीवी शोज की बात करें तो इनमें 'चंद्रकांता' के साथ ही 'मेरे अंगने में', 'पांड्या स्टोर', 'राम मिलाई जोड़ी', 'बालवीर रिटर्न्स' और 'मैं भी अर्धांगिनी' जैसी धारावाहिक शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः कभी इस हसीना की नीली आंखों में डूब गया था 'रहमान डकैत', नजरें हटाना हो गया था मुश्किल, तारीफ में कही थी ये बात
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'वॉर 2' और 'कांताराः चैप्टर 1' को पछाड़कर बनी नंबर 1

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement