Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी इस हसीना की नीली आंखों में डूब गया था 'रहमान डकैत', नजरें हटाना हो गया था मुश्किल, तारीफ में कही थी ये बात

कभी इस हसीना की नीली आंखों में डूब गया था 'रहमान डकैत', नजरें हटाना हो गया था मुश्किल, तारीफ में कही थी ये बात

'धुरंधर' में 'रहमान डकैत' की भूमिका के लिए तारीफें बटोर रहे अक्षय खन्ना ने एक बार खुद उस हसीना का जिक्र किया था, जिसे वह देखकर बस देखते रह गए थे। इस एक्ट्रेस की ब्यूटी देखने के बाद उनके लिए पलकें झपकाना तक मुश्किल हो गया था।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 09, 2025 07:41 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 07:41 pm IST
akshaye khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@OFFICIALJIOSTUDIOS अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना इन दिनों 'धुरंधर' में अपने रहमान डकैत के किरदार के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। इस फिल्म में 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने रहमान डकैत की बेगम का किरदार निभाया है और उनके किरदार, अभिनय की भी जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच अक्षय खन्ना का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने उस अभिनेत्री के बारे में बात की थी, जिसे देखकर उनके लिए उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया था। ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय हैं, जिन्हें देखकर अक्षय खन्ना उनकी खूबसूरती में डूब गए थे।

अक्षय खन्ना ने भांप लिया था ऐश्वर्या का करियर

ऐश्वर्या राय बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित और खूबसूरत चेहरों में से एक हैं और अक्षय उन्हें देखते ही समझ गए थे कि एक दिन ऐश्वर्या "एक बेहतरीन अभिनेत्री" बनेंगी। अक्षय खन्ना ने 'लहरें रेट्रो' के साथ बातचीत में ऐश्वर्या की खूबसूरती और अपने रिएक्शन के बारे में बात की थी। इस दौरान अक्षय ने खुलकर ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ की थी, जो आज भी सार्थक लगती है।

अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या के साथ इन फिल्मों में किया काम

अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय के साथ 'आ अब लौट चलें' और सुभाष घई की 'ताल' में साथ काम किया है। ऐश्वर्या के साथ काम करने और मुलाकात के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था- 'मैंने ऐश्वर्या के साथ पहले भी 'आ अब लौट चले' में काम किया है। 'ताल' उनके साथ मेरी दूसरी फिल्म है। वह बहुत खूबसूरत हैं। वह सिर्फ बाहर से ही नहीं, अंदर से भी बेहद खूबसूरत हैं। वह हमेशा मुस्कुराती और हंसती रहती हैं। बेहद खुशमिजाज। मुझे लगता है कि वह आगे चलकर एक बहुत अच्छी अभिनेत्री बनेंगी। उन्होंने ताल में भी कमाल का अभिनय किया है।'

akshaye khanna

Image Source : INSTAGRAM/@SUBHASHGHAI1
ताल में अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय के साथ कामकिया था

जब अक्षय ने ऐश्वर्या की जमकर की तारीफ

सालों बाद भी, अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या की तारीफ करते नहीं थकते। 2017 में 'इत्तेफ़ाक' के प्रमोशन के दौरान भी जब फिल्म निर्माता करण जौहर ने उनसे पूछा, "आपको क्या लगता है कि बॉलीवुड की सबसे सेक्सी लड़की कौन है?" तो सवाल सुनकर अक्षय खन्ना ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, "ऐश (ऐश्वर्या राय)। मैं जब भी उनसे मिलता हूं, उनसे नजरें नहीं हटा पाता। ये मर्दों के लिए शर्मनाक है, लेकिन उन्हें इसकी आदत हो गई होगी। लेकिन, मेरे लिए किसी से नजरें नहीं हटा पाना आदत नहीं है, लेकिन जब आप उन्हें देखते हैं तो बस पागलों की तरह घूरते रह जाते हैं।"

ये भी पढ़ेंः 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'वॉर 2' और 'कांताराः चैप्टर 1' को पछाड़कर बनी नंबर 1

सिर्फ 810 ग्राम का था एक्ट्रेस का प्रीमेच्योर बेटा, 36 घंटे के भीतर करनी पड़ी सर्जरी, कई दिन बाहर लटकती रही आंत

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement