Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'वॉर 2' और 'कांताराः चैप्टर 1' को पछाड़कर बनी नंबर 1

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'वॉर 2' और 'कांताराः चैप्टर 1' को पछाड़कर बनी नंबर 1

Most Searched Movie In 2025: साल 2025 एंटरटेनमेंट के मामले में काफी सरप्राइजिंग रहा। इस साल बॉक्स ऑफिस और सर्च इंजन गूगल पर कुछ ऐसी फिल्मों की धूम देखने को मिली, जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। तो चलिए आपको बताते हैं 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय फिल्मों के बारे में।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 09, 2025 06:48 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 06:48 pm IST
Most Searched Movie In 2025- India TV Hindi
Image Source : IG/@RISHABSHETTYOFFICIAL/@YRF 2025 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये फिल्में

सिनेमाघरों में इस साल कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिसने दर्शकों को सरप्राइज कर दिया। वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में आईं जिनमें नजर आए बड़े सितारे और बड़ा बजट भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया। अब 2025 को जाने में कुछ ही दिन बचे हैं और इस बीच गूगल की 2025 की सर्च रैंकिंग की लिस्ट यानी Year In Search 2025 भी जारी हो चुकी है, जिसके साथ गूगल ने बताया है कि इस साल दर्शकों ने सबसे ज्यादा किन फिल्मों, सीरीज या अन्य विषय के बारे में खोजबीन की है। सिनेमाघरों में इस साल ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर स्टार 'वॉर 2' से लेकर रजनीकांत स्टारर 'कुली' जैसी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल पर दर्शकों ने इन सुपरस्टार्स की फिल्म को नहीं बल्कि दो नए-नवेले स्टार्स वाली फिल्म को सबसे ज्यादा सर्च किया है।

नंबर 1 पर रही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

गूगल पर इस साल ऐसी फिल्म को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, जिससे किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये इतनी बड़ी हिट साबित हो सकती है। इस फिल्म को तो दर्शकों से खूब प्यार मिला ही, साथ ही साथ कहानी, स्टार्स की परफॉर्मेंस और गानों को भी खूब पसंद किया गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' की, जिसके साथ अहान पांडे ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया और बात करें अनीत पड्डा की तो ये उनका तीसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट था। इससे पहले वह 'सलाम वैंकी' और 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में नजर आ चुकी हैं। जैसे ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसने कमाई के साथ-साथ कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए भी। इसी के साथ ये गूगल पर भारत में 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बन गई है।

इन फिल्मों को भी खूब खोजा गया

'सैयारा' के बाद दूसरे नंबर पर ऋषभ शेट्टी की 'कांताराः चैप्टर 1' रही, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। 2022 में 'कांतारा' के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे, जिसके रिलीज होने पर दर्शकों ने इस पर दिल खोलकर प्यार की बारिश की। इसके शानदार विजुअल्स, विशाल दुनिया और रहस्य ने दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखा और साल भर ये फिल्म चर्चा में बनी रही। वहीं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' तीसरे नंबर पर रही। इस फिल्म के इतना सर्च होने की एक वजह इसकी कहानी तो दूसरी स्टारकास्ट रही। फिल्म में रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, आमिर खान, शौबिन साहिर और श्रुति हासन जैसे कलाकार नजर आए थे।

टॉप 5 में इन फिल्मों ने बनाई जगह

यश राज फिल्म्स की 'वॉर 2' लिस्ट में चौथे नंबर पर रही, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी साथ नजर आए। वहीं 2016 की रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' 2025 में अपने कमबैक के साथ हर तरफ छा गई और फ्लॉप का ठप्पा लिए बैठी ये फिल्म री-रिलीज पर सुपरहिट साबित हुई। गूगल पर भी ये फिल्म खूब सर्च की गई और सर्च इंजन पर चौथे नंबर पर जगह बनाई।

टॉप 10 में शामिल हुईं ये फिल्में

गूगल पर 2025 में सर्च की गई भारतीय फिल्मों की बात करें तो टॉप 10 में छठवें नंबर पर 'मार्को', सातवें पर 'हाउसफुल 5', छठवें पर 'गेम चेंजर', आठवें पर 'मिसेज' और 10वें नंबर पर एनीमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्मों ने जगह बनाई। 2025 में सर्च की गई इन फिल्मों के ट्रेंड से एक बात जो साबित होती है, वो ये कि दर्शक सिर्फ बड़े सुपरस्टार्स ही नहीं, नई कहानियों, पुरानी यादों और नए स्टार्स के काम को देखना भी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ेंः सिर्फ 810 ग्राम का था एक्ट्रेस का प्रीमेच्योर बेटा, 36 घंटे के भीतर करनी पड़ी सर्जरी, कई दिन बाहर लटकती रही आंत

44 की उम्र में एक्टर बना चिप्स-नमकीन बेचने वाला शख्स, 22 साल में ही इंडस्ट्री से मोह हुआ भंग? बोले- 'थक गया'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement